धमतरी

धमतरी रॉयल चैलेंजर्स ने जीता टी-20 टेलेंट सर्च मैच
27-Oct-2024 1:42 PM
धमतरी रॉयल चैलेंजर्स ने जीता टी-20 टेलेंट सर्च मैच

करण को मिला प्लेयर ऑफ द मैच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 27 अक्टूबर।
पीजी कॉलेज मैदान में जारी टी-20 टेलेंट सर्च प्रतियोगिता का समापन शनिवार को हुआ। यह मैच एक महीने तक चला। फाइनल मुकाबला धमतरी सुपर किंग्स और धमतरी रॉयल चैलेंजर्स टीम के बीच हुआ। धमतरी रॉयल चैलेंजर्स की टीम ने फाइनल मैच जीतकर विजेता बनी। टीम ने 2 विकेट से मैच जीत लिया।

जिला क्रिकेट संघ धमतरी द्वारा ड्यूज बॉल टी-20 टेलेंट सर्च प्रीमियर लीग प्रतियोगिता 15 सितंबर से शुरू हुआ। इसमें 8 टीमें शामिल हुईं। इनके बीच 10 मैच हुए। सभी मुकाबले 20-20 ओवर के हुए। सबसे ज्यादा जीतने वाली टीम में से 2 टीमें फाइनल में पहुंची। शनिवार को धमतरी सुपर किंग्स और धमतरी रॉयल चैलेंजर्स टीम के बीच फाइनल मुकाबला हुआ। सुबह 11 बजे मैच शुरू हुआ। 

पहले बल्लेबाजी करते हुए धमतरी सुपर किंग्स ने निर्धारित 20 ओवर में से 18.3 ओवर तक ही मैदान में टिक पाई। 10 विकेट खोकर 112 रन पाए। जवाब में उतरी धमतरी रॉयल चैलेंजर्स टीम ने 17 ओवर में ही मैच जीत लिया। 17 ओवर में 8 विकेट खोकर 114 रन बनाए। इस तरह 2 विकेट से मैच जीता। अतिथियों ने विजेताओं को ट्राफी देकर सम्मानित किया।

अतिथियों ने किया शुभारंभ
शुभारंभ समारोह के अतिथि भाजपा प्रदेश महामंत्री रामू रोहरा, समाजसेवी व भाजपा नेता पं राजेश शर्मा, विंध्यवासिनी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष आनंद पवार थे। समापन के दौरान धमतरी जिला क्रिकेट संघ के सचिव अजय बाबर, सकुश गुप्ता, अखिलेश खंडेलवाल, योगेश रायचुरा, रजत खंडेलवाल, राकेश दीवान अतिथि के रुप में मौजूद थे।

प्लेयर ऑफ द मैच करण सिंह राठौर को मिला
धमतरी रॉयल चैलेंजर्स के खिलाड़ी करण सिंह राठौर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। धमतरी सुपर किंग्स के बेस्ट बैट्समैन शशांक नेताम रहे। इन्होंने 39 गेंद में 1 छक्का और 6 चौकों की मदद से 47 रन बनाए। इसी तरह बेस्ट बॉलर भूषण यादव रहे। भूषण ने 4 ओवर में 4 विकेट लिया।

यह 8 टीमें हुई थी शामिल
पीजी कॉलेज मैदान में आयोजित क्रिकेट मैच में 8 टीमें शामिल रहीं। जिन्हें ग्रुप ए और ग्रुप बी में बांटा गया था। ग्रुप ए में धमतरी इंडियंस, धमतरी रायल्स, धमतरी किंग्स, धमतरी टाइटंस, ग्रुप बी में धमतरी सुपर किंग्स, धमतरी रायल चैलेंजर्स, धमतरी सनराइस, धमतरी कैपिटल शामिल थे।
 


अन्य पोस्ट