धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 26 अक्टूबर। कुरुद विकास खण्ड अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में संचालित जीवनदीप समितियों की साधारण सभा जनपद अध्यक्ष शारदा लोकनाथ साहू की अध्यक्षता एवं खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ.यूएस नवरत्न की उपस्थिति में हुई। बैठक में स्वस्थ्य सेवाओं की समीक्षा करते हुए पीएचसी में सुविधा विस्तार के लिए आवश्यक खर्च को मंजूरी दी गई।
ग्राम पंचायत चटौद, सिर्री, नारी, परखंदा, जीजांमगाव, कचना एवं कोर्रा में 23-24 अक्टूबर को आयोजित बैठक में सदस्यों ने प्राथमिक स्वास्थ्य संस्थाओं में मरीजों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली,और सभी संस्था प्रभारी और स्टाफ को अच्छा कार्य करने प्रोत्साहित किया। संस्था प्रभारियों द्वारा चालू वर्ष के आय व्यय का विवरण प्रस्तुत करते हुए पूर्व बैठक में अनुमोदित कार्यो की पूर्णता अपूर्णता की जानकारी दी गई। साथ ही अस्पताल संचालन हेतु होने वाले खर्च कि कार्ययोजना बनाकर अनुमोदन प्राप्त किया।
सदस्यों ने चटौद और नारी जैसे सभी स्वास्थ संस्थाओं को राष्ट्रीय गुणवत्ता आस्वासन कार्यक्रम में भाग लेने हेतु आवश्यक व्ययों को स्वीकृति प्रदान की। सभी संस्थाओं में अस्पताल एवं कर्मचारियों के सुरक्षा हेतु सीसी टीवी सेटअप लगाने, पावर बैकअप हेतु इन्वर्टर, आकस्मिक दवाइयाँ, लैब एवं,सफाई सामग्री,के व्यय के साथ साथ कार्यरत अंश कालीन कर्मचारियों के मानदेय में आंशिक बढ़ोत्तरी कर प्रस्ताव अनुमोदित किया गया।
बैठक में संबंधित सरपंच एवं डॉ.नरेश कामड़े, बीपीएम रोहित पाण्डेय, डॉ.क्षितिज साहू, डॉ.राजेश भतपहरी, डॉ.युगलकिशोर साहू, डॉ.संजय साहू, डॉ.अरविंद कश्यप, डॉ.दिग्विजय सिंग, डॉ.सुरेंद्र साहू, विभा साहू, ज्ञानेश्वरी साहू सहित मितानिन, आगनबाड़ी कार्यकर्ता व संस्था के कर्मचारी उपस्थित थे।