धमतरी

त्यौहारी सीजन में पॉवरकट से कारोबारी दुखी, नागरिक परेशान
26-Oct-2024 4:37 PM
त्यौहारी सीजन में पॉवरकट से कारोबारी दुखी, नागरिक परेशान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 26 अक्टूबर।
त्यौहारी सीजन में टाइम बे टाइम होने वाली बिजली की आंख मिचौली से यहाँ के कारोबारी बेहद दुखी है। रात को किसी भी समय अचानक बिजली बंद होने से गर्मी और मच्छरों से परेशान लोग सोशल मीडिया के सहारे व्यवस्था को कोस जिम्मेदार अफसरों पर फब्तियां कस रहे हैं। 

विगत कुछ समय से नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत वितरण व्यवस्था बुरी तरह से गड़बड़ा गई है। जिसके चलते लोगों को दिन हो या रात बिजली गुल होने की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। आफ सीजन होने के बावजूद पिछले कुछ दिनों से बिजली के आने-जाने का क्रम काफी बढ़ गया है। ऐन दीवाली के समय बत्ती गुल होने से यहाँ का कारोबार प्रभावित हो रहा है। बिजली आने जाने की पूर्व सूचना नहीं होने से दुकानदार और अधिक परेशान है। शार्ट पावर कट एक दिन में कई बार होने लगा है। 

इसी तरह रात में भी कब बिजली चली जाए इसका कोई भरोसा नहीं होता। अंधेरा कायम होते ही इंसानों को गर्मी और खून चूसक मच्छरों की फौज का हमला झेलना पड़ता है। उपभोक्ताओं की शिकायत इस बात को लेकर अधिक है कि बिजली गुल होने पर संबंधित विभाग के दफ्तर में कोई फोन उठाने वाला नहीं होता। नगर के कुछ लोगों से चर्चा करने पर उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले ही दीपावली की तैयारी में संधारण मरम्मत के नाम पर पूरा दिन विद्युत आपूर्ति रोक दी गई थी। लेकिन इसके बाद भी आए दिन होने वाली कटौती समझ से परे है। बिल में तरह-तरह के कर उपकर जोड़ खपत हुई बिजली के पूरे पैसे वसूल करने वाला विद्युत वितरण शाखा अपने उपभोक्ताओं को क्वालिटी सर्विस नहीं दे पा रहा है। विभाग की इस बदहाल व्यवस्था के लिए युवा वर्ग सोशल मीडिया में संबंधित अफसर और सत्ता पक्ष को आड़े हाथों लेने लगा हैं।  

कनिष्ठ यंत्री राकेश सिन्हा का कहना है कि विद्युत वितरण व्यवस्था एवं सप्लाई लाइन का रखरखाव नियमित रूप से किया जाता है। उपकरणों में अतिरिक्त दबाव बढऩे से कभी-कभी कुछ समस्या पैदा हो जाती है। वर्तमान में डीटी, स्मार्ट मीटर लगाने का काम चल रहा है। इसके लिए संबंधित क्षेत्र के ट्रांसफार्मर को कुछ समय के लिए बंद किया जाता है, जिससे कहीं-कहीं पर थोड़े समय के लिए विद्युत आपूर्ति प्रभावित हो रही है।
 


अन्य पोस्ट