धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 26 अक्टूबर। दिवाली त्योहार के हफ्तेभर पहले 12वीं के छात्र को पिता ने मोबाइल खरीदकर देने से मना किया तो उसने जहर खा लिया। गंभीर हालत में जिला अस्पताल बालोद में भर्ती कराया। जहां से गंभीर हालत में शहर के निजी अस्पताल लाया गया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। शुक्रवार को पीएम कर का पुलिस ने शव परिजनों को सौंपा।
अस्पताल चौकी प्रभारी पीएन पनागर ने बताया कि बालोद के तरौद निवासी भुवनेश्वर कोसरे बालोद में पढ़ाई करता था। उसके बड़े भाई ऋषि कोसरे ने बताया कि भुवनेश्वर ने 23 अक्टूबर की रात करीब 10 बजे परिजनों को फोन पर कहा कि आज और अभी मोबाइल खरीद कर दें। उसने बड़े पिता से कहा कि मोबाइल नहीं दिया मैं भाग जाऊंगा, मर जाऊंगा, परिवार को डबल खर्चे में डाल दूंगा। दूसरे दिन 24 अक्टूबर की सुबह 9 बजे स्कूल यूनिफॉर्म पहन कर साइकिल से स्कूल जाने निकला। गांव के नहर पुलिया के पास बैठा था। उसी समय उसके दोस्त वहां आए। भुवनेश्वर ने कहा कि पिता को फोन लगाकर बताओ कि मैंने जहर खा लिया है। उसके दोस्तों ने फोन कर इसकी जानकारी दी। इलाज के लिए बालोद के जिला अस्पताल ले गए। वहां से शहर के निजी अस्पताल रेफर किया। यहां इलाज के दौरान 25 अक्टूबर को सुबह 5.30 बजे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पंचनामा व पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर शव परिजनों को सौंपा।