धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 25 अक्टूबर। इस बार भरपूर फसल होने की संभावना को देखते हुए बाजार हफ्ते भर पहले से सज गया है। ज्वेलर्स, फैब्रिक, रंग पट, एवं इलेक्ट्रॉनिक दुकानों में अभी से रश नजर आने लगी है। पटाखा व्यवसायी भी लोगों को धूम धड़ाके से दीवाली मनवाने तरह तरह के पटाखों का स्टाक तैयार कर रखा है। इस बार यहाँ के 47 लोगों को पटाखे बेचने की अनुमति दी गई है।
ज्ञात हो कि आगामी 31 अक्टूबर को दीपावली का त्यौहार है। इसके मद्देनजर पटाखा बाजार लगाने के लिए बंसल मैरिज गार्डन की जगह तय की गई है। इसके लिए गत दिनों नगर पंचायत में लाटरी सिस्टम से 46 व्यवसायी को अस्थायी तौर पर दुकानें आबंटित की गई। पुरानी मंडी रोड एवं शंकर मंदिर की ओर से मैरिज गार्डन में प्रवेश द्वार बना हुआ है।
सीएमओ महेन्द्रराज गुप्ता ने बताया कि लाइसेंस में तय नियमों का पालन एवं निर्धारित शुल्क अदा करने वाले व्यापारियों को मैदान में फायर ब्रिगेड एवं पानी टैंकर उपलब्ध कराया जाएगा। प्रशासन द्वारा जारी एडवायजरी अनुसार पटाखा दुकान किसी भी ज्वलनशील पदार्थ जैसे कपड़ा, बांस रस्सी, टेंट इत्यादि का न होकर, टिन शेड द्वारा निर्मित होना चाहिए, पटाखा दुकान एक दूसरे से कम से कम तीन मीटर की दूरी (साइड) पर एवं एक-दूसरे के सामने न बनाई जाए, पटाखा दुकानों में प्रकाश व्यवस्था हेतु किसी भी प्रकार के तेल का लैंप, गैस लैम्प एवं खुली बिजली बत्ती का प्रयोग प्रतिबन्धित होना चाहिए, किसी भी पटाखा दुकान से 50 मीटर के अंदर आतिशबाजी प्रदर्शन प्रतिबंधित होनी चाहिए, विद्युत तारों में ज्वाइंट खुला नहीं होना चाहिए एवं प्रत्येक मास्टर स्विच में फ्यूज या सर्किट ब्रेकर लगा होना चाहिए, जिससे शार्ट सर्किट की स्थिति में विद्युत प्रवाह स्वत: बन्द हो जाए।
दुकानें ट्रांसफार्मर के पास न हो और उनके ऊपर से हाई टेंशन पावर लाइन न गुजरती हो। प्रत्येक पटाखा दुकान में 5 कि.ग्रा. क्षमता का डीसीपी अग्नि शामक यंत्र एवं 200 लीटर क्षमता के ड्रम की व्यवस्था बाल्टियों के साथ होना चाहिए। पटाखा दुकानों के सामने बाइक/कार की पार्किंग प्रतिबंधित होना चाहिए, अग्निशमन वाहन के मूवमेंट के लिए पर्याप्त स्थान होना चाहिए। साथ ही भंडारण को लेकर भी शख्त नियम बनाया गया है। लेकिन नगर में इसका पालन हो रहा है या नहीं इसे देखने वाला कोई नहीं है। जिसको लेकर पर्यावरण प्रेमी चिंतित हैं। उनका कहना है कि कई व्यापारियों ने रिहायशी क्षेत्र में स्थित अपने घर और गोदाम में बारुद का भंडारण कर रखा है, जहाँ जरा सी लापरवाही से गंभीर हादसा हो सकता है।