धमतरी

कलेक्टर-एसपी ने किया 40 किमी बाइक से सफर
25-Oct-2024 3:47 PM
कलेक्टर-एसपी ने किया 40 किमी बाइक से सफर

नक्सल गांव में फोर्स ने की सर्चिंग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 25 अक्टूबर।
कलेक्टर और एसपी ने चंदनबाहरा, फरसगांव, ठोठाझरिया और बिरनासिल्ली का दौरा किया। सभी अफसरों ने करीब 40 किमी बाइक से जंगल का रास्ता तय किया। इस बीच सीआरपीएफ, सीएएफ व डीआरजी के जवान अफसरों साथ थे।

सीआरपीएफ की फोर्स सबसे आगे, जबकि डीआरजी और सीएएफ की टीम पीछे और अगल-बगल में थी। अफसरों ने करीब 2 घंटे ग्रामीणों के बीच समय बिताया। शाम करीब 4 बजे वापस नगरी मुख्यालय पहुंचे। कलेक्टर नम्रता गांधी, सीईओ रोमा श्रीवास्तव व एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने ग्रामीणों से चर्चा की। 

कलेक्टर ने फसल चक्र परिवर्तन के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि आने वाली पीढ़ी को पानी के कमी का सामना न करना पड़े, इसलिए गिरते भूजल स्तर को ध्यान में रखकर जल संरक्षण की दिशा में कार्य करना है। ग्रीष्मकालीन धान के बदले दलहन-तिलहन और नगदी फसल लें। आंगनबाड़ी, निर्माणाधीन पीएम आवास, सडक़, स्कूल और निर्माणाधीन पुल का निरीक्षण किया।

 


अन्य पोस्ट