धमतरी

स्टीयरिंग फेल, बेकाबू ट्रक ने बाइक को घसीटा, युवक की मौत
25-Oct-2024 3:41 PM
स्टीयरिंग फेल, बेकाबू ट्रक  ने बाइक को घसीटा,  युवक की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 25 अक्टूबर। 
एक ट्रक का स्टीयरिंग अचानक फेल हो गया। जिसके बाद बेकाबू ट्रक ने सामने आ रही बाइक को टक्कर मारी और 20 फीट तक घसीटा। जंगल के अंदर घुसकर ट्रक रूक गया। हादसे में बाइक चालक युवक की मौत हो गई।

बोरई पुलिस के मुताबिक 24 अक्टूबर की दोपहर 2 बजे ट्रक गिट्टी-पत्थर भरकर धमतरी आ रहा था। नगरी की ओर से बाइक चालक बोरई की ओर जा रहा था। इस बीच एक ट्रक से साइड लेते समय स्पीड से सामने की ओर से आ रहे ट्रक का ढलान में ब्रेक फेल हुआ। उसने बाइक सवार को टक्कर मारी। सवार ट्रक के अंदर ही फंसा रहा।

ट्रक 20 फीट तक युवक को घसीटते जंगल के अंदर घुस गया। बाइक सवार दिनेश नेताम (35) बम्हनीडीह सिहावा की मौत हो गई। पुलिस ने लाश का पंचनामा, पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा।

वाहनों के दबाव से बढ़ा जाम
केशकाल घाट में रूट डायवर्ट के चलते रायपुर-जगदलपुर मार्ग में चलने वाली प्राय: मालवाहक गाडिय़ां नगरी-बोरई होते धमतरी मार्ग से चल रही हैं। मालवाहक गाडिय़ों के चलने से सडक़ों में जाम की स्थिति बन रही है। सडक़ में दोपहिया व छोटी गाडिय़ों को चलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वाहनों के दबाव के कारण नगरी-सिहावा मार्ग पर लगातार ट्रक, ट्रेलर, मेटाडोर, पिकअप, हाईवा जैसे भारी वाहन गुजर रहे हैं। दुर्घटना की आशंका बढ़ गई है।
 


अन्य पोस्ट