धमतरी

दीपावली में मिट्टी के दीये जलाने का आह्वान
25-Oct-2024 3:30 PM
दीपावली में मिट्टी के  दीये जलाने का आह्वान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नगरी, 25 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ में पारंपरिक रूप से मिट्टी के बर्तन बनाने वाले कुंभकारों की आर्थिक स्थिति मजबूत बनाने के उद्देश्य से ग्राम पंचायत मुनईकेरा के सरपंच महेन्द्र नेताम ने क्षेत्रवासियों से निवेदन किया है कि दीपावली के अवसर पर मिट्टी के ही दीये जलाए। आज हमारे स्थानीय कुंभकारों के पास रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है। अधिकतर कारीगर अपने मूल व्यवसाय को छोड़ते जा रहे हैं इन्हें वापस लाने की जरूरत है।

महेन्द्र नेताम ने लोगों से अपील की है कि दिखावे के चक्कर में विदेशी चाइनीस झालर लगाकर पैसे की बर्बादी ना करें। झालर में बिजली की खपत ज्यादा होती है। भारतीय एवं छत्तीसगढिय़ा त्यौहार में स्थानीय एवं देश का ही सामान खरीदें जिसे स्थानीय लोगों का लाभ हो। दीपावली के अवसर पर अपने अपने घर में मिट्टी के दीए जलाकर कुंभकारों के चेहरे में मुस्कान लाने हेतु मदद करें। साथ ही अनावश्यक पटाखे न छोड़ें, जिससे पर्यावरण को नुकसान हो। पूजा के बाद प्रतीकात्मक ही पटाखे छोड़ें, पर्यावरण संरक्षण हम सबका दायित्व है।


अन्य पोस्ट