धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 22 अक्टूबर। पाश्चात्य सभ्यता के बढ़ते प्रभाव वाले इस दौर में अपनी धर्म संस्कृति की रक्षा के लिए हमें आगे आना ही होगा, तभी सनातन के माध्यम से मानव कल्याण हो सकता है। उक्त बातें कुरुद विधायक अजय चन्द्राकर ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के ग्राम कोर्रा में नर्मदेश्वर महादेव के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में मुख्य अतिथि की आसंदी से कही।
कुरुद विधानसभा अंतर्गत भखारा बेल्ट के ग्राम पंचायत कोर्रा में सोमवार को तालाब के बीचों बीच 50 फीट ऊंचे 24 पिल्लरों के सहारे बनी मंदिर में 25 ऊंची भगवान शिव की प्रतिमा का प्राण-प्रतिष्ठा की गई। इस मौके पर उपस्थित हजारों की भीड़ को संबोधित करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री अजय चन्द्राकर ने युवा सरपंच चोवाराम साहू, उपसरपंच आशीष साहू एवं सभी पंचों को बधाई देते हुए कहा कि शिवलिंग की स्थापना धर्म के विकास का पर्याय है। लेकिन मंदिर बनाने से ही कुछ नहीं होता इसमें नृत्य पूजा भी हो इसका प्रबंध होना चाहिए। साथ ही हमें युवावर्ग को नशे और बुरी आदतों से बचा अपनी धर्म संस्कृति से जोडऩे की जरूरत है।
विधायक श्री चन्द्राकर ने कहा कि जल्द ही यहां आईटीआई एवं केनाल रोड की सुविधा मिलने लगेगी। उन्होंने बताया कि पृथ्वी के अस्तित्व के साथ ही विकास का पहिया गतिमान है क्षेत्र में सुनियोजित विकास की जिम्मेदारी मेरी है और इसमें किसी प्रकार की कोताही नहीं होगी।
लम्बे अरसे बाद क्षेत्र के विधायक को अपने बीच पाकर ग्रामीणों में काफी उत्साह नजऱ आया, लेकिन उनके वापस लौटने की हडबडी देख समर्थक मायुस हो गए। अंत में अतिथियों एवं ग्रामीणों का आभार प्रकट करते हुए ग्राम प्रधान चोवाराम साहू ने कहा कि देश के विकास का रास्ता गाँव की गलियों से ही होकर गुजरता है, यही सोचकर हमने बुनियादी सुविधाओं के विस्तार के साथ साथ आस्था केन्द्रों का जीर्णोद्धार करने का निर्णय लिया। जनसहयोग एवं अन्य मद से नर्मदेश्वर महादेव की भव्य प्रतिमा स्थापित की गई है। शोभायात्रा एवं भंडारा में हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इस अवसर पर भीमदेव साहू, जगदीश कामडे, रामस्वरूप साहू, जगदिश्वर शर्मा, टुकेश्वर साहू, पदमा साहू, राखी, रुकमणी, शकुन्तला साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।