धमतरी
शिविर लगाकर किया फसल चक्र परिवर्तन के लिए प्रोत्साहित
19-Oct-2024 3:52 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
चारों विकासखंड के 153 किसानों ने दलहन-तिलहन के लिए दी सहमति
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 19 अक्टूबर। जिले में फसल चक्र परिवर्तन के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। कृषि विभाग का अमला लगातार शिविर लगाकर जल एवं पर्यावरण संरक्षण और मिट्टी की उर्वरता बनाए रखने के लिए ग्रीष्मकालीन धान के बदले दलहन, तिलहन और नगदी फसल लगाकर फसल चक्र परिवर्तन के फायदों से लोगों को अवगत करा रहे है। उप संचालक कृषि ने बताया कि झिरिया, कुरूद के कोसमर्रा, मगरलोड के कुल्हाड़ीकोट और नगरी के कुकरेल में फसल चक्र परिवर्तन शिविर लगया गया।
शिविरों में कुल 290 किसान उपस्थित रहे, जिनमें से 153 किसानों ने 31.35 हेक्टेयर रकबा में दलहन, तिलहन की फसल लेने की सहमति दी। इन शिविरों में ऋण स्वीकृति के 44 आवेदन प्राप्त हुए। बीजोत्पादन के लिए 38 आवेदन मिले।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे