धमतरी

स्कूटी को टक्कर मार नहर में गिरने से बची गाड़ी, पुलिस ने किया जब्त
18-Oct-2024 3:27 PM
स्कूटी को टक्कर मार नहर में गिरने से बची गाड़ी, पुलिस ने किया जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 18 अक्टूबर।
स्कूटी को टक्कर मारकर एक तवेरा गाड़ी बठेना नहर में अनियंत्रित होकर गिरने से बच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ड्राइवर समेत सवार अन्य लोगों की जांच की, तो सभी नशे में मिले। यातायात पुलिस ने गाड़ी जब्त कर लिया।

ट्रैफिक पुलिस के अनुसार तवेरा सीजी 07 एम-0537 आमदी की ओर जाने बठेना नहर के पास मुड़ी। इसी बीच छड़-सीमेंट दुकान के सामने सडक़ किनारे खड़ी स्कूटी को टक्कर मारी और अनियंत्रित होकर नहर किनारे रुक गई। बड़ी मुश्किल से लोगों ने तवेरा के चक्के में दबी स्कूटी को बाहर निकाला। सूचना पर यातायात पुलिस पहुंची।

पुलिस के मुताबिक वाहन में 4 लोग सवार थे और सभी नशे में थे। इसकी पुष्टि एल्कोमीटर से जांच में हुई। यातायात पुलिस ने वाहन को जब्त किया। बताया कि क्षतिग्रस्त स्कूटी बिजली विभाग के एक कर्मचारी की है, जो लाइन ठीक करने अपने सहयोगियों के साथ पहुंचा था।
 


अन्य पोस्ट