धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 17 अक्टूबर। जिला स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता देवांगन धर्मशाला दानीटोला में हुआ। इसमें 50 प्रतिभागियों ने महंगाई, आतंकवाद, हत्या, मानव तस्करी जैसे मुद्दे पर बहस किए। पक्ष और विपक्ष के प्रतिभागी विद्यार्थियों के बीच लगभग 50 मिनट की कार्यवाही हुई, जिसमें शपथ ग्रहण से लेकर सभी क्रियाकलाप किए गए।
युवा संसद प्रतियोगिता का आयोजन विद्यार्थियों ने वर्तमान समय के ज्वलंत मुद्दों को उठाया। खाद्य सामग्री में तेजी से बढ़ोतरी, जेनरिक दवाइयां, जवाहर नवोदय विद्यालय, डॉलर के मुकाबले रुपए का अवमूल्यन, मानव तस्करी, हत्या, आतंकवाद, सीमा पर घुसपैठ जैसे मुद्दे उठाए। इस प्रतियोगिता में धमतरी समेत कुरुद, नगरी और मगरलोड ब्लॉक के अलग-अलग स्कूलों से चयनित 50 विद्यार्थी शामिल हुए।
युवा संसद में कार्यवाही करीब 50 मिनट चली। शपथ ग्रहण से लेकर सभी क्रियाकलाप किए गए, जो संसद में होता है। निर्णायक पीजी कॉलेज के डॉ. प्रभा वेरूलकर और निशा तिवारी थी। नोडल अधिकारी देवेश सूर्यवंशी, सहायक लक्ष्मण राव मगर थे। कार्यक्रम में डीईओ टीआर जगदल्ले, लीलाधर चौधरी, आरके देवांगन, आशीष गजेंद्र, अवध राम साहू थे। संचालन सुरेश साहू और डॉ. प्रदीप शर्मा ने किया।