धमतरी

पहले निविदा निकाली, फिर मनमानी कर निरस्त किया, कारोबारियों में आक्रोश
17-Oct-2024 3:14 PM
पहले निविदा निकाली, फिर मनमानी कर निरस्त किया, कारोबारियों में आक्रोश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 17 अक्टूबर।
नगर निगम धमतरी द्वारा शॉपिंग कांप्लेक्स में किराया व्यापारियों को देने के नाम पर खूब मनमानी कर रही है। पहले बालक चौक के पीछे शॉपिंग कांप्लेक्स में किराया के लिए दुकानों की निविदा निकाली गई थी, जिसमें व्यापारी भाग लिए थे। 23 सितंबर 2024 को निविदा क्रमांक 2049 द्वितीय दर आमंत्रण सूचना के तहत निविदा प्रकाशित की गई थी। मांगी गई अमानत राशि एवं सभी वांछित कागजात के साथ दुकानों की दर डाली गई। 

डाली गई निविदाएं 9 अक्टूबर को कार्यपालन अभियंता नगर पालिका निगम धमतरी द्वारा समस्त निविदाकारों के समक्ष खोली गई, जिसमें भूतल 1 रूपाली खंडेलवाल प्रीमियम राशि 358300 रुपए, भूतल 2 गौरव खारिया प्रीमियम राशि 593250 रुपए, भूतल 3 पंकज काकरिया प्रीमियम राशि 593250, भूतल 4-मनीष सोनी प्रीमियम राशि 593250, भूतल 10 शुभम शर्मा प्रीमियम राशि 662800 रुपए, भूतल 11 गौरव खारिया प्रीमियम राशि 662800 रुपए, भूतल 12 गौरव खारिया प्रीमियम राशि 662800 रुपए, भूतल 13 शहनाज कुरैशी प्रीमियम राशि 662800 व प्रथम तल 12 कृष्ण शर्मा प्रीमियम राशि 593750 रुपए के हिसाब से ऑफसेट मूल्य से अधिक राशि एवं सभी वांछित कागजात प्रस्तुत कर निविदा डाली गई।

व्यापारियों ने आरोप लगाते बताया कि 15 अक्टूबर को विभाग द्वारा बिना किसी निविदाकार को निविदा निरस्त की सूचना दिए तृतीय निविदा प्रकाशित कर दी गई है, जो नियम के विरुद्ध है। निविदा पत्र हेतु निर्धारित मूल्य एवं सभी प्रकार के नियमों का पालन करते हुए निविदा डाली गई, लेकिन निगम द्वारा मनमानी करते हुए निविदा निरस्त कर दी गई है। निगम को किसी प्रकार की राजस्व की हानि नहीं की गई है। निर्धारित मूल्यों के आधार पर ही दुकानों की दर से अधिक डाली गई है। निविदा प्रपत्र का मूल्य एवं अमानत राशि के लिए लाखों रुपए के एफडीआर भी आपके समक्ष प्रस्तुत किए गए हैं। व्यापारियों की मांग है कि निकाली गई तृतीय दर प्रस्ताव निविदा को  संशोधित कर बाकी दुकानों निविदा निकाली जाए।

दावा- खाली 96 दुकानों को बेचकर निगम जुटाएगी लाखों रुपए
निगम का दावा है कि बालक चौक के पीछे स्थित कॉम्प्लेक्स के भूतल पर 13 दुकानें व प्रथम तल पर 12 दुकान है। बालक चौक स्थित नए कॉम्प्लेक्स में दुकानें द्वितीय तल पर 15 दुकानें तृतीय तल पर 16 रिक्त है, जिसके लिए निविदा जारी की गई है। सिहावा चौक स्थित शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के भूतल पर 12 दुकानें रिक्त है। नगर पालिका हाईस्कूल के पीछे 1 दुकान रिक्त है, सदर उत्तर वार्ड के प्रथम तल में 3 दुकानें रिक्त है। रत्नाबांधा के 3 दुकान, इतवारी बाजार स्थित प्रथम तल के कॉम्प्लेक्स में 20 दुकानें तथा 1 दुकान आईडीएसएमटी योजना अंतर्गत रिक्त है। इन सभी कुल 96 दुकानों के लिए भी निविदा प्रक्रिया कर दी गई है। डिप्टी कमिश्नर प्रवीण सार्वा ने बताया कि खाली दुकानों की बिक्री से निगम को प्रीमियम राशि और किराए के रूप में लाखों रुपए की आय होगी। रिक्त दुकानें बिकने से निगम प्रशासन को राजस्व के रूप में बड़ी राहत मिलेगी।


अन्य पोस्ट