धमतरी

6 बुलेट से निकाले गए मॉडिफाइड साइलेंसर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 17 अक्टूबर। बुलेट में मॉडिफाइड सायलेंसर लगाकर चलने वालों के खिलाफ यातायात पुलिस की कार्रवाई जारी है। ट्रैफिक पुलिस ध्वनि प्रदूषण को नियंत्रण करने पर्यावरण संरक्षण में सहभागिता के लिए विशेष अभियान चला रहे। 3 दिन में 102 बुलेट वाहन के चालकों को शहर के सिहावा चौक, घड़ी चौक, रत्नाबांधा चौक, अंबेडकर चौक, लक्ष्मी निवास, रुद्री चौक में चेकिंग पाइंट लगाकर चेक किया। इसमें 6 अमानक मॉडिफाइड साइलेंसर लगाकर बुलेट वाहन चलाते पाए गए, जिसे मौके पर ही निकालकर जब्त किया।
साथ ही वाहन चालकों को हिदायत दिया गया कि दोबारा मॉडिफाइड साइलेंसर लगाकर वाहन न चलाए। कार्रवाई के दौरान वाहन में हूटर लगाकर चल रहे वाहन को रोककर हूटर को मौके पर निकालकर जब्त किया। यातायात नियम के खिलाफ हूटर लगाने के लिए 1300 रुपए का जुर्माना किया गया। साथ ही ब्लैक फिल्म लगाकर चल रहे वाहन का भी ब्लैक फिल्म को निकालकर वाहन चालक के खिलाफ 2000 रुपए का जुर्माना किया।
जांच, कार्रवाई में एएसआई चंद्रशेखर देवांगन, सुरेश नेताम, रामकृष्ण साहू, प्रधान आरक्षक जितेन्द्र कृदत, आरक्षक मोहम्मद जुनैद खान, चालक आरक्षक संतोष ठाकुर, संदीप यादव, जीवन साहू, प्रमोद साहू शामिल हैं।