धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 17 अक्टूबर। शरद पूर्णिमा की सुहानी रात में भारत सरकार से पुरस्कृत प्रसिद्ध गायिका मैथिली ठाकुर ने सुमधुर भजनों की प्रस्तुति देकर श्रोताओं मुग्ध कर दिया। चीफ गेस्ट विधायक अजय चन्द्राकर ने सनातन के महान मूल्यों को स्वर देने वाली गायिका का स्वागत यह कह कर किया कि वें सफलता की नई ऊंचाईयों को स्पर्श कर देश विदेश में भारतीय संस्कृति का नाम रोशन करें।
अजय एजुकेशन एंड हेल्थ फाउंडेशन के बैनर तले 16 अक्टूबर की शाम अजय फाउंडेशन परिसर कुरूद में मैथिली ठाकुर के भजन संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री अजय चन्द्राकर ने फाउंडेशन बनाने के उद्देश्य का जिक्र करते हुए कहा कि हम अलग-अलग गतिविधियों के माध्यम से समाज को कुछ देना चाहते हैं। हमने व्यवस्था से सिर्फ लेना सीखा है, जबकि हमें समाज से कम आपेक्षा रखते हुए सीमित संसाधनों के बावजूद समाज के लिए कुछ करने का इरादा रखना चाहिए।
उन्होंने युवा वर्ग से विचार संस्कार के साथ इस दिशा में काम करने का आह्वान किया। तत्पश्चात मैथिली ठाकुर ने अपने सुमधुर भजनों से श्रोताओं को भक्ति संगीत में झुमने पर मजबूर कर दिया।
आभार प्रदर्शन पूर्व नपं अध्यक्ष ज्योति चन्द्राकर ने किया। इस अवसर पर एलपी गोस्वामी,भानु चन्द्राकर, राहुल महावर, अनिल चन्द्राकर, सुरेश अग्रवाल, सुभाष, सुनिल अग्रवाल, योगेश चन्द्राकर, मनीष अग्रवाल, अभिषेक बैस, इमरान बेग, शिखर चंद्राकर, प्रसन्ना नायडू, लक्ष्मीकांत साहू, शुभम बैस, खेमराज सिन्हा, पावस चंद्राकर, भारती पंचायन, अनुशासन आमदे सहित बड़ी संख्या में श्रोता मौजूद थे।