धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 15 अक्टूबर। कुरूद ब्लॉक में चार साल की मासूम के साथ घटित अमानवीय घटना के विरोध में युवा कांग्रेस द्वारा मुख्यमंत्री, गृहमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री का प्रतीकात्मक शवयात्रा निकाल दाहसंस्कार किया गया। पीडि़त परिजनों को पचास लाख का मुआवजा सहित विभिन्न मांगों वाला राज्यपाल के नाम का ज्ञापन नयाब तहसीलदार को सौंपा गया।
ज्ञात हो कि कुरूद विकासखंड में 18 सितंबर को चार साल की नन्ही मासूम बच्ची के साथ बलात्कार की घटना घटित हुई, लेकिन प्रशासन हाथ पे हाथ धरे बैठे रहा। मीडिया के माध्यम से मामला उजागर होने पर बच्ची को बेहतर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। साथ ही घटना को अंजाम देने वाले आरोपी की धरपकड़ हुई।
इस मामले में सरकार एवं प्रशासन की भूमिका के विरोध में कुरूद में युवा कांग्रेसियों ने सोमवार को मुख्यमंत्री सहित गृहमंत्री और स्वास्थ्यमंत्री की निकाली शवयात्रा निकाल दाहसंस्कार किया। विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष देवव्रत साहू ने आरोप लगाया कि आरोपी बीजेपी परिवार से संबंधित है इसलिए घटना को दबाया गया।
इतना जघन्य अपराध होने के बाद भी प्रशासन किसके इशारे पर खामोश रहा यह जांच का विषय है। उन्होंने कहा कि राज्य में शासन और प्रशासन कुंभकरणी नींद सो रहा है,कानून व्यवस्था पाताल लोक चली गई है। अपराधियों के जेहन से कानून का भय समाप्त हो चुका है,आमचो छत्तीसगढ़ आपराधिक छत्तीसगढ़ बन गया है।
युकां जिलाध्यक्ष नरेंद्र सोनवानी ने कहा कि पीडि़त परिवार गरीब तबके का है इसलिए उन्हें अपस्ताल में उपचार और पुलिस प्रशासन कोई सहायता नहीं मिली। ब्लॉक युकांध्यक्ष डूमेश साहू ने बताया कि पीडि़त परिवार को पुलिस प्रशासन के द्वारा घटना को सार्वजनिक नहीं करने का दबाव डाला गया, यह पूर्ण रूप से आरोपी को बचाने की कोशिश है।
जब मीडिया प्रकाशन के बाद सरकारी तंत्र दिखावे की कार्रवाई में जुटा है। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार दिल्ली के रिमोट कंट्रोल से ऑपरेट हो रही है, यहाँ के भाजपा नेताओं की विवेकीय शक्ति शून्य हो गई है। नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चंद्राकर ने कहा कि जब से प्रदेश में भाजपा की डबल इंजन की सरकार बनी हैं तब से अपराध में डबल वृद्धि हो गई है। अपराधियों का हौसला बुलंद है प्रदेश में शासन तंत्र विफल हो गया है।
इस अवसर पर शारदा लोकनाथ साहू, तारिणी चंद्राकर, रमेशर साहू, प्रमोद साहू, उत्तम साहू, रोशन जांगड़े गीताराम सिन्हा वरिष्ठ कांग्रेसी, नरेंद्र सोनवानी, कमलनारायण साहू, कुलेश्वर देवांगन, पुखराज साहू, इंद्रजीतसिंह दिग्वा, वातांजलि गोस्वामी, तुकेश साहू, यक्ष साहू, तोरण साहू, रविन्द्र साहू, रोशन चन्द्राकर, पुष्पराज, योगेश साहू, विवेक साहू, लेखराम यादव, योगेश निर्मलकर, जितेंद्र साहू, योगिराज चन्द्राकर, संतोष प्रजापति, संतोष साहू, अर्जुन धुव,गजेंद्र साहू रुद्रनाथ, उमाशंकर साहू, पंकज जोशी, पंकज निषाद, राजू , अर्जुन ध्रुव, योगेंद्र साहू आदि कांग्रेसी उपस्थित थे।