धमतरी

जनदर्शन: श्यामतराई व छाती का स्कूल भवन खराब
15-Oct-2024 2:42 PM
जनदर्शन: श्यामतराई व छाती का स्कूल भवन खराब

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 15 अक्टूबर। धमतरी ब्लॉक के श्यामतराई व छाती का स्कूल भवन खराब है। सोमवार को दोनों गांव के पालक कलेक्टोरेट पहुंचकर कलेक्टर को समस्या बताई। आवेदन देकर नए भवन की मांग की गई।

श्यामतराई के टीकाराम साहू, नीलकंठ साहू, ताम्रध्वज साहू, उत्तरा साहू आदि ने बताया कि शासकीय माध्यमिक शाला भवन खराब हो चुका है। दीवारों में बड़ी-बड़ी दरारें आ गई है। छत का प्लास्टर गिर रहा है। बारिश के दिनों में छत से पानी टपकता है। बच्चे इसी भवन में बैठकर पढ़ाई कर रहे हैं। कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। नए भवन की मांग की गई है।

छाती की पालक हीरा बाई, सुषमा यादव, कामिनी साहू, देवकुमार साहू आदि ने कहा कि शासकीय नवीन प्राथमिक शाला छाती का भवन अत्यंत खराब है। दीवार व छत से प्लास्टर गिर रहा है। बच्चों पर खतरा बना हुआ है। स्कूल में 81 बच्चे दर्ज हैं। नया भवन निर्माण कराने की मांग जनदर्शन में कलेक्टर से किए गए हैं।

जनदर्शन में 65 आवेदन

आमजनों की समस्या, शिकायत और मांगों के त्वरित निराकरण के लिए कलेक्टोरेट में जनदर्शन लगा। कलेक्टर नम्रता गांधी ने जिले के वनांचल व दूर-दराज क्षेत्रों से पहुंचे फरियादियों की समस्या, शिकायत और मांगों को गंभीरता से सुना और मिले आवेदनों पर कार्रवाई करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। जनदर्शन में एप्रोच चैनल में पुल निर्माण, सार्वजनिक शौचालय निर्माण, पट्टा देने, त्रुटि सुधार, मार्ग चौड़ीकरण करने, नवीन शाला भवन, प्रधानमंत्री आवास दिलाने, धान उपार्जन केन्द्र खोलने, पीएम सम्मान निधि दिलाने, श्रम पंजीयन करने, सीमांकन और अनुकंपा नियुक्ति दिलाने संबंधी 65 आवेदन मिले।


अन्य पोस्ट