धमतरी

विधायक चन्द्राकर ने दी कांग्रेस को सलाह
14-Oct-2024 3:04 PM
विधायक चन्द्राकर ने दी कांग्रेस को सलाह

कुरुद, 14 अक्टूबर। कुरुद विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत 4 वर्षीय बच्ची के साथ रेप की घटना के संबंध में कुरुद विधायक अजय चन्द्राकर ने आज  नगर के कुछ पत्रकारों से चर्चा करते हुए इस गंभीर मुद्दे पर कांग्रेस को राजनीति नहीं करने की सलाह दी।

प्रेस से मुखातिब होकर श्री चन्द्राकर ने कहा कि बच्ची से दुष्कर्म की घटना अत्यंत गंभीर विषय है। दुष्कर्म जैसे विभत्स अपराध को झेल रही बच्ची व उनके परिवार के साथ हमारी पूरी सहानभूति व सहयोग है। हमारा प्रयास है कि बच्ची व उनके परिवार की पहचान उजागर न हो। अभी तक नाम गोपनीय रखा गया है। प्रशासन की देखरेख में उचित कार्रवाई की गई। बच्ची के उपचार में किसी प्रकार की कहीं कमी नहीं आने दिया जाएगा। वर्तमान में एक अच्छे अस्पताल में बच्ची का उपचार हो रहा है। और यदि आवश्यकता हुई तो और भी बेहतर उपचार की व्यवस्था की जाएगी।

   उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस ने इस घटना के लिए जांच कमेटी गठित की है। जांच समिति के किसी कदम से  पीडि़ता या उनके परिजनों का नाम उजागर हुआ तो  भाजपा इसका पुरजोर विरोध करेगी।

कुरुद विधायक ने कहा कि यह घटना 18 सितंबर की है, महीने भर बाद कांग्रेस द्वारा समिति घोषित करना आश्चर्यजनक और हास्यप्रद है। कांग्रेस संवेदनशील विषयों पर राजनीतिक करने से बाज आए। विपक्ष को राजनीति ही करनी है तो ऐसे गंभीर विषयों को छोड़ दें और अन्य विषय तलाशे।


अन्य पोस्ट