धमतरी

ट्रेन में छात्र को चप्पल से पिटवाया, आईटी इंचार्ज डीपीएस स्कूल से बर्खास्त, थाने में एफआईआर
11-Oct-2024 2:33 PM
ट्रेन में छात्र को चप्पल से पिटवाया, आईटी इंचार्ज डीपीएस स्कूल से बर्खास्त, थाने में एफआईआर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 11 अक्टूबर। ट्रैकिंग टूर पर नैनीताल गए डीपीएस स्कूल सांकरा के एक छात्र के साथ स्कूल स्टाफ ने मारपीट की, वहीं दूसरे छात्र से चप्पल से पिटाई कराई। इसका वीडियो वायरल होने के बाद पालकों ने थाने पहुंचकर शिकायत की। पुलिस ने स्कूल के आईटी इंचार्ज श्रीमाली राय पर एफआईआर की है, वहीं प्रबंधक ने बर्खास्त कर दिया है।

धमतरी-रायपुर रोड स्थित डीपीएस स्कूल सांकरा धमतरी के 171 विद्यार्थी 30 सितंबर को नैनीताल घूमने गए थे। वापसी 8 अक्टूबर को हुई। इस बीच ट्रेन में ही किसी बात को लेकर स्कूल के आईटी प्रभारी श्रीमाली राय ने कक्षा 10वीं के छात्र की जमकर पिटाई कर दी।

वायरल वीडियो के मुताबिक अपशब्द कहकर पहले श्रीमाली राय ने खुद विद्यार्थी को थप्पड़ मारा फिर एक छात्र से उसकी चप्पल से पिटाई करवाई। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद यह मामला गरमा गया।

पीडि़त छात्र के माता-पिता ने कुरूद थाने पहुंचकर घटना की शिकायत की। गुरुवार को स्कूल प्रबंधन और पालकों ने अर्जुनी थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। देर रात तक एफआईआर की प्रक्रिया चली।

 डीपीएस स्कूल सांकरा के मैनेजमेंट प्रभारी शैलेष बाजपेयी ने बताया कि टूर के दौरान श्रीमाली राय व छात्र से विवाद हुआ था। शिकायत थाने में की। शिक्षक श्रीमाली राय के खिलाफ एफआईआर हुई है। स्कूल से बर्खास्त भी किया गया।

इधर, आईटी हेड श्रीमाली राय ने बताया कि कैंप में दो छात्रों ने उनके बच्चे के साथ छेडख़ानी की। इसलिए मैंने दोनों बच्चों को समझाने की कोशिश की। दोनों विद्यार्थियों ने मेरे बच्चे के साथ ऐसा कृत्य किया कि कुछ बताया नहीं जा सकता। इसकी शिकायत कलेक्टर, जिला बाल न्यायालय समेत अन्य जगह की है।

शिक्षक के खिलाफ एफआईआर

डीएसपी नेहा पवार ने कहा कि छात्र की पिटाई मामले में श्रीमाली राय के खिलाफ एफआईआर हुई है। वायरल वीडियो समेत बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। पुलिस जांच कर रही है।


अन्य पोस्ट