धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 11 अक्टूबर। मोबाइल में गेम खेलने से पिता ने मना किया तो 10वीं के छात्र ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली। यह घटना नगरी के गुहाननाला की है।
अस्पताल चौकी प्रभारी एसआई सीआर पनागर ने बताया कि गुहाननाला निवासी ललेश सोरी का बेटा लोकनाथ (16) कक्षा 10वीं का छात्र था। 9 अक्टूबर को पिता ललेश ने लोकनाथ को मोबाइल में गेम खेलते हुए देखा, जिस पर उसने मोबाइल छोडक़र पढ़ाई करने कहा। पिता की डांट से छात्र नाराज हो गया फिर सुबह करीब 11 बजे घर से निकल गया। इसके बाद खेत की ओर जाकर उसने जहर पी लिया। उल्टी करने लगा। गंभीर हालत में उसे परिजन नगरी सामुदायिक अस्पताल ले गए।
यहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल धमतरी रेफर किया। यहां इलाज के दौरान तडक़े 3 बजे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई कर पोस्टमार्टम करवाया। शव परिजनों को सौंप दिया।