धमतरी
नाला जाम, जेसीबी से रास्ता बना निकासी
28-Sep-2024 4:45 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 28 सितंबर। श्यामतराई के नाले से होते हुए सोरिद पुल तक बरसाती पानी पहुंचता है। इस नाले में शराब दुकान की डिस्पोजल, पानी पाउच फेंक दिया जाता है।
आसपास के दुकानदार भी नाले में कचरा फेंक देते हैं। इसकी सफाई नहीं होने के कारण मलबा जाम हो गया है। नाले का पानी नेशनल हाईवे में बह रहा है, साथ ही आसपास के घरों में पानी घुस रहा है। सुबह जेसीबी से सफाई करने नगर निगम की टीम पहुंची। स्लैब तोडक़र पानी निकासी का रास्ता बनाया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे