धमतरी

सहभागी स्वास्थ्य शिविर
26-Sep-2024 2:52 PM
सहभागी स्वास्थ्य शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 26 सितंबर।
स्वास्थ्य विभाग पिरामल फाउंडेशन और अरोद ग्राम पंचायत, मगरलोड ब्लॉक में सहभागी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में सीएचओ, आरएचओ, सरपंच, सचिव,रोजगार सहायक, आंगनवाड़ी वर्कर और 4 मितानिन का सहयोग रहा है। 

शिविर में कुल 95 लोगों की टीबी, शुगर, और बीपी की जांच की गई, और 70 लोगों के बलगम के सैंपल एक साथ दिए गए।स्वास्थ्य शिविर में टीबी मुक्त पंचायत पहल के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से सरांच, सचिव, रोजगार सहायक, युवा,मितानिन और आंगनवाड़ी वर्कर  ने भाग लिया।

पिरामल टीम की प्रोग्राम लीडर ने टीबी रोग के लक्षण, उपचार और असुविधा, टीबी मुक्त पंचायत और रैफरल पर विस्तार से चर्चा की। टीबी मुक्त पंचायत पहल का मुख्य उद्देश्य टीबी से मुक्ति पाना, उनका सही इलाज करना और समुदाय को टीबी से मुक्त कराना है।
 


अन्य पोस्ट