धमतरी

जल जगार महोत्सव की तैयारी का निरीक्षण
25-Sep-2024 4:34 PM
जल जगार महोत्सव की  तैयारी का निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 25 सितंबर। आगामी 5 व 6 अक्टूबर को गंगरेल में जल जगार महोत्सव मनाया जाएगा। इसकी तैयारी देखने जनसंपर्क आयुक्त मयंक श्रीवास्तव धमतरी 24 सितंबर को पहुंचे। उन्होंने जल जगार महोत्सव कार्यक्रम का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने कार्यक्रम की जानकारी आयुक्त को दी।  बताया कि 5 अक्टूबर को जल ओलंपिक, कार्निवाल, जल सभा, नवरात्रि मेला, रूद्रा विथ वाटर, आसमान से कहानी, उद्योगों में हुए बेस्ट प्रेक्टिसेस, कबाड़ से जुगाड़, प्रदर्शनी और विभिन्न खेल आदि कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसी दिन कल्चरल नाइट में बैंड प्रदर्शन, आर्केस्टा, बहरूपिया दिवाकर शो और अन्य प्रस्तुतियां दी जाएंगी। 6 अक्टूबर को गंगरेल ट्रायल रन, जल ओलंपिक, रूद्रा विथ वाटर, आसमान से कहानी सहित आकर्षक और रंगारंग कार्यक्रमों के आयोजन के संबंध में जानकारी दी। 

इस अवसर पर जिपं सीईओ रोमा श्रीवास्तव, एसपी आंजनेय वार्ष्णेय, डीएफओ श्रीकृष्ण जाधव आदि उपस्थित थे। 
इधर, तैयारियों को लेकर कलेक्टर नम्रता गांधी ने जिला पंचायत सभाकक्ष में अधिकारियों के साथ ही स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारियों की बैठक ली। स्वयंसेवी संस्था ओज, प्रथम, प्रदान, बीआरएलएफ, अजीम प्रेमजी फाउंडेशन, प्रथम अरोरा संस्थान, रेडक्रॉस, नेहरू युवा केन्द्र, लाइवलीहुड कॉलेज को निर्देशित किया कि इस अभियान में समाज के हर वर्ग जल संरक्षण व पर्यावरण की दिशा में सहभागिता निभाएं। शिक्षा विभाग द्वारा संकुल स्तर से शिक्षकों को तथा उल्लास और डाइट के माध्यम से जल जगार की दिशा में प्रेरित करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए। 

रंगोली प्रतियोगिता के लिए आज से 3 दिन होगा पंजीयन: गंगरेल में 5 व 6 अक्टूबर को जल जगार महोत्सव होगा। 5 अक्टूबर को सुबह 9 से 10.30 बजे तक रंगोली प्रतियोगिता रखी गई है, जिसमें इच्छुक महिला व पुरुष प्रतिभागी हिस्सा ले सकेंगे। इसके लिए 25 से 27 सितंबर तक लिंक https://forms.gle/FwcDT&DTcvezpsgi~ अथवा क्यूआर कोड स्कैन कर नि:शुल्क ऑनलाइन पंजीयन होगा। रंगोली प्रतियोगिता एकल श्रेणी में होगी। रंगोली बनाने रंगों के साथ चावल के आटे, चॉक, महीन क्वार्टज पाउडर, फूलों की पंखुडिय़ां, अनाज या वनस्पति आदि चीजों का उपयोग किया जा सकता है। रंगोली प्रतियोगिता डेढ़ घंटे की होगी, प्रथम 30 पंजीयनकर्ता को ही प्रतियोगिता में सम्मिलित किया जाएगा। 
 


अन्य पोस्ट