धमतरी

गोंडवाना समाज ने मनाया जोहरनी पर्व
24-Sep-2024 4:36 PM
गोंडवाना समाज ने मनाया जोहरनी पर्व

नगरी, 24 सितंबर। नगरी ब्लॉक के दुगली क्षेत्र की गोंडवाना समाज मुंडाक्षेत्र स्तरीय ठाकुर जोहारनी कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से सामाजिकजनों ने महमल्ला ग्राम में मनाया। आदिवासी मांदरी लोक नर्तक दल द्वारा जिम्मेदारिन आया की परंपराअनुसार सेवा अर्जी से कार्यक्रम शुभारंभ हुआ। इस दौरान परंपरा अनुसार समस्त समाज प्रमुखों को पगड़ी व पीले चावल से तिलक लगाकर जोहारनी भी किया गया और सभी अतिथियों को एक एक पेड़ भी भेंट किया गया। पूर्व में आदिवासी समाज की पुरखा परंपरा  विवाह के पूर्व नववधु को नयाखाई परांपरिक रस्म निभा चुके पुरोधाओं का सम्मान भी किया गया।


अन्य पोस्ट