धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 24 सितंबर। राशन कार्ड में शामिल सभी सदस्यों का ई-केवाईसी शत-प्रतिशत पूर्ण कराया जाना है। जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि जिले में 2 लाख 49 हजार 199 राशन कार्ड प्रचलित है, जिसमें 8 लाख 62 हजार 527 सदस्य शामिल हैं। इनमें से अब तक 7 लाख 51 हजार 534 सदस्यों द्वारा ई-केवाईसी करा लिया गया है। शेष 1 लाख 10 हजार 993 सदस्यों का ई-केवाईसी किया जाना है।
खाद्य अधिकारी ने राशन कार्डधारियों से अपील की है कि उनके राशन कार्ड में ई-केवाईसी हेतु शेष बचे सभी सदस्यों का आधार कार्ड एवं राशन कार्ड लेकर अपने नजदीकी किसी भी शासकीय उचित मूल्य दुकान में जाकर ई-केवाईसी अनिवार्य रूप से करवा लें।
2.33 लाख राशन कार्ड नए कवर के साथ दिए
धमतरी, कुरूद, नगरी और मगरलोड जनपद कार्यालय में राशन कार्ड के कवर पहुंच चुके हैं। शासकीय अवकाश होने के कारण हितग्राहियों को वितरण हो रहे है। प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद राशन कार्ड के कवर बदले जा रहे हैं। 2.33 लाख हितग्राहियों को राशन कार्ड का नवीनीकरण कर नए कवर के साथ राशन कार्ड दिया गया है। खाद्य विभाग अनुसार धमतरी जिले से 10 हजार प्राथमिकता व 4 हजार अंत्योदय राशन कार्ड के कवर राज्य कार्यालय से मांगे गए थे। धमतरी के खाद्य विभाग में कवर आ चुके हैं।
- कुल राशन कार्ड- 248160
- सदस्यों की संख्या- 861624
- ई-केवाईसी नहीं हुआ- 110993