धमतरी

30 तक कॉलेज में प्रवेश
23-Sep-2024 4:39 PM
30 तक कॉलेज में प्रवेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 धमतरी, 23 सितंबर। स्नातक प्रथम सेमेस्टर कक्षाओं में प्रवेश लेने छात्रों की रुचि नहीं होने से इस साल सीट नहीं भरी हैं। उच्च शिक्षा विभाग बार-बार तारीख बढ़ा रहा है। अब 30 सितंबर तक कॉलेज में प्रवेश मिलेगा। प्रदेश के सभी कॉलेजों को 30 सितंबर तक प्रवेश देने के निर्देश दिये है। 

नए शिक्षा सत्र 2024-25 में उच्च शिक्षा विभाग द्वारा नई शिक्षा नीति लागू की है। सेमेस्टर की कक्षाएं शुरू हो चुकी हैं। जल्द से जल्द कक्षाएं शुरू कराकर परीक्षाएं पूरी करनी थी, लेकिन सीट नहीं भरने से तारीख बढ़ानी पड़ी। 14 अगस्त तक हर साल प्रवेश की प्रक्रिया पूरी कर ली जाती थी पर इस साल 30 सितंबर तक प्रक्रिया चलेगी। जिले के लीड कॉलेज बीसीएस पीजी कॉलेज में इस साल बीएससी गणित कक्षा की सीट नहीं भरी है। एमए कक्षाओं की सीट अब भी खाली हैं। जिले के एकमात्र एनआरएम गर्ल्स कॉलेज की सीट नहीं भरी हैं। यहां बीए में 46, बीकॉम में 23, बीएससी गणित में 56, एमएससी केमेस्ट्री में 24 सीट खाली हैं। ऑफलाइन प्रवेश दिया जा रहा है।

27 तक मूल्यांकन

जिले के सरकारी समेत प्राइवेट कॉलेजों अब भी स्नातक के साथ ही स्नातकोत्तर कक्षाओं की सीटें खाली हैं। इनमें प्रवेश दिया जा रहा है। 23 सितंबर से आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा भी होगी। स्नातक प्रथम सेमेस्टर के छात्रों को इसमें शामिल होना अनिवार्य है। अब ऐसे में नया एडमिशन लेने वाले छात्रों को परेशान होना पड़ेगा।

अकादमिक कैलेंडर अनुसार 23 सितंबर से प्रथम आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा होगी जो 27 तक चलेगी। इसमें शामिल छात्रों के अंक भी मिलेंगे। इसी बीच एडमिशन भी होगा। ऐसे में नए बच्चे को एडमिशन के तुरंत बाद परीक्षा में शामिल होना पड़ेगा या इस शामिल नहीं हो पाएंगे।

गल्र्स कॉलेज के प्राचार्य डॉ. डीआर चौधरी ने कहा कि कॉलेज में 30 सितंबर तक प्रवेश होगा। 23 सितंबर से आंतरिक मूल्यांकन भी शुरू हो रहा है। नया एडमिशन लेने वाले छात्र इस परीक्षा में शामिल नहीं हो पाते हैं तो उन्हें दूसरी आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा में मौका मिलेगा।


अन्य पोस्ट