धमतरी

बाइकें भिड़ीं, 3 घायल
22-Sep-2024 3:24 PM
बाइकें  भिड़ीं, 3 घायल

धमतरी,  22 सितंबर।  कल देर शाम रुद्री रोड में तेज रफ्तार 2 बाइक में भिड़ंत हो गई, जिससे 3 लोगों को चोटें आई। तीनों को अस्पताल लाया गया।

शनिवार की देर शाम करीब 7 बजे यह हादसा पीएचई दफ्तर के पास हुआ है, जिसमें बाइक में सवार चंपेश निषाद (43), सूरज साहू (36) रुद्री व एक अन्य युवक को चोटें आई हैं। इसमें एक की हालत गंभीर है। दूसरे का पैर फ्रैक्चर हो गया है। घायलों को रक्तदान एंबुलेंस संस्था के शिवा प्रधान और प्रेम साहू ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। इलाज जारी है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। 
 


अन्य पोस्ट