धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 21 सितंबर। नगर पंचायत कुरुद में एसएचएस के तहत 14 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत आज कन्या विद्यालय की छात्राओं ने सडक़ पर रंगोली बना लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। विजेता चार टीमों को प्रशस्ति पत्र एवं नगद इनाम से सम्मानित किया गया।
शनिवार को शासकीय कन्या विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा छठवीं से ग्यारहवीं की छात्राओं ने सडक़ पर स्वच्छता पर 29 रंगोली बनाई। जनप्रतिनिधि, अधिकारी एंव पत्रकारों ने मिलकर इनाम देने लायक रंगोली का चयन किया। कक्षा दसवीं की योगिता कंवर की टीम ने प्रथम स्थान अर्जित किया। आठवीं की ओत्मिता सेन की टीम को दुसरा एवं ग्यारहवी की योगलक्ष्मी, रुपाली यादव की टीम को तीसरा पुरुस्कार दिया गया।
नपं उपाध्यक्ष मंजुप्रमोद साहू पार्षद राखीतपन चंद्राकर, मनीष साहू, सीएमओ महेन्द्रराज गुप्ता, उप अभियंता भोजराज सिन्हा ने विजेता टीम को प्रशस्ति पत्र एवं नगद राशि भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने छात्राओं द्वारा बनाई गई रंगोली की प्रशंसा करते हुए नागरिकों से स्वच्छता बनाए रखने के लिए सहयोग का आह्वान किया।
इस अवसर पर डीपी देवांगन, एनएल चंद्राकर, एनएस ध्रुव, वत्सला चन्द्राकर, मनीषा नायडू, संतोषी महावर, निशा पटेल, प्रज्ञा तिवारी, डीएन ध्रुव, कुलदीप, राजा आदि उपस्थित थे।