धमतरी

एमबीबीएस की पढ़ाई हिंदी में, जताया आभार
21-Sep-2024 3:16 PM
एमबीबीएस की पढ़ाई हिंदी में, जताया आभार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नगरी, 21 सितंबर। छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव सरकार का यह निर्णय स्वागतेय है जिसमें इस वर्ष 2024-25 में प्रथम सत्र में एमबीबीएस की पढ़ाई की सुविधा हिंदी में उपलब्ध होगी। जनपद अध्यक्ष दिनेश्वरी नेताम और अजजा मोर्चा जिला धमतरी जिलाध्यक्ष महेन्द्र नेताम ने मुख्यमंत्री विष्णु देव जी को धन्यवाद एवं बधाई दी है।

उन्होंने कहा कि चिकित्सा महाविद्यालय में चिकित्सा शिक्षा हिंदी में करने का सबसे अधिक लाभ हमारे ग्रामीण पृष्ठभूमि के छात्रों को होगा जो अधिकतर हिंदी मीडियम से होते हैं। जो प्रतिभाशाली होते हैं लेकिन अंग्रेजी की वजह से उन्हें चिकित्सा पाठ्यक्रम में कुछ दिक्कत आती है। अब यह दिक्कत दूर हो जाएगी इससे चिकित्सा छात्र-छात्राओं का आधार भी मजबूत होगा और अच्छे चिकित्सक तैयार करने में इससे अधिक मदद मिलेगी। हमारे प्रधानमंत्री जी ने चिकित्सा शिक्षा को मातृभाषा हिन्दी में सुविधा उपलब्ध कराने की मंशा जाहिर की थी, जिसका क्रियान्वयन हमारे छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार कर रही है।


अन्य पोस्ट