धमतरी
महतारी वंदन हितग्राहियों को पोषण किट तैयार करने दी सलाह
21-Sep-2024 3:15 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 21 सितंबर। गुरुवार को महिला एवं बाल विकास विभाग की सचिव शम्मी आबिदी एवं संचालक तूलिका प्रजापति का धमतरी जिला के नगरी परियोजना में आगमन हुआ। इस समय सचिव महिला एवं बाल विकास विभाग एवं संचालक द्वारा नगरी के आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 10 और डिहिपारा नगरी का निरीक्षण किया गया।
आंगनबाड़ी केन्द्रों में वजन त्यौहार और पोषण माह का आयोजन 1से 30 सितम्बर माह तथा 12 से 23 सितम्बर तक वजन त्यौहार का आयोजन किया जा रहा है।
महिला एवं बाल विकास सचिव द्वारा गर्भवती और शिशुवती महिलाओं को स्वास्थ्य और पोषण की जानकारी भी दिया गया तथा महतारी वंदन के हितग्राहियों से भी बात किया गया। महतारी वंदन के हितग्राहियों को सचिव महिला एवं बाल विकास द्वारा पोषण किट तैयार करने की सलाह भी दी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे