धमतरी

पूर्व विधायक ने घायल आरक्षक को पहुंचाया अस्पताल
21-Sep-2024 3:11 PM
पूर्व विधायक ने घायल आरक्षक को पहुंचाया अस्पताल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 21 सितंबर।
ग्राम सातबाहना (बिरगुड़ी) निवासी डाकेश सोम जो 17वीं बटालियन में आरक्षक अंतागढ़ में पदस्थ है। छुट्टी में अपने घर आया था। गुरूवार को शाम 7 बजे नगरी से धमतरी की ओर अपने बुलेट से जा रहा था। शाम की वजह रोड के गड्ढे दिखाई नहीं देने की वजह से गाड़ी से उछलकर दूर जा गिरा और बुलेट में दबा था जिसे लोगों ने बाहर निकाला। वहां से गुजर रही पूर्व विधायक सिहावा डॉ. लक्ष्मी ध्रुव ने अचेत अवस्था में आरक्षक डाकेश सोम को अपनी गाड़ी से सिविल अस्पताल नगरी पहुंचाया।

पूर्व विधायक डॉ. ध्रुव ने घायल आरक्षक के इलाज के लिए फोन कर डॉ.मेश्राम को तुरंत बुलवाया और इलाज करवाया। घायल आरक्षक को लगभग 19 टांके लगे हैं। पूर्व विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव के द्वारा किए इस पुनीत कार्य की नगरवासियों ने प्रशंसा करते हुए कहा कि सच्चा जनप्रतिनिधि वहीं है जो आम जनता के दुख-सुख में काम आएं।


अन्य पोस्ट