धमतरी

गंगरेल में 3 जगह पार्किंग शुल्क की वसूली, फुटकर व्यापारियों का प्रदर्शन
20-Sep-2024 2:00 PM
गंगरेल में 3 जगह पार्किंग  शुल्क की वसूली, फुटकर व्यापारियों का प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 20 सितंबर।
मां अंगारमोती मंदिर परिसर के फुटकर व्यवसायी अपनी मांगों को लेकर 19 सितंबर को कलेक्टोरेट पहुंचे। उन्होंने बताया कि मंदिर आने से पहले 3 जगह पर पार्किंग शुल्क वसूला जा रहा है। इस कारण मंदिर परिसर तक गाडिय़ां नहीं आ पातीं। इससे उनका रोजगार प्रभावित हो रहा है। 

मां अंगारमोती मंदिर परिसर के आसपास नारियल, मनिहारी और प्रसादी वितरण करने वाले फुटकर व्यवसायी कलेक्टोरेट पहुंचे थे। 
फुटकर व्यवसायी संघ गंगरेल के अध्यक्ष किशन लाल, गुरुचरण, कैलाश साहू, कचरू राम नेताम का कहना है कि वह सभी स्थानीय गंगरेल निवासी है, जो सालों से मंदिर परिसर में फुटकर दुकान लगाकर नारियल, मनिहारी और प्रसादी बेचकर अपना गुजर बसर करते हैं, लेकिन जब से पार्किंग व्यवस्था के नाम से 3 जगह पर लोगों से राशि वसूली जा रही है, तब से मंदिर परिसर तक कोई गाडिय़ां नहीं आ पा रही है, जबकि यहां पर पार्किंग की सुविधा भी है। ऐसी स्थिति में उनका कामकाज प्रभावित हो रहा है।


अन्य पोस्ट