धमतरी

पुलवामा में पदस्थ सीआरपीएफ जवान ने की खुदकुशी
20-Sep-2024 12:34 PM
पुलवामा में पदस्थ सीआरपीएफ जवान ने की खुदकुशी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 20 सितंबर।
जिले में सीआरपीएफ के एक जवान ने पत्नी से विवाद के बाद अपने घर में खुदकुशी कर ली। जवान की लाश घर में फांसी के फंदे पर लटकती हुई मिली है। खुदकुशी के दौरान घर में कोई नहीं था। मामला अर्जुनी थाना के देमार का है। 

अर्जुनी पुलिस के मुताबिक मृतक जवान का नाम सुरेश सोनवानी (35) है, जो देमार निवासी था। सीआरपीएफ जवान एक महीने छुट्टी में घर लौटे थे। 18 सितंबर को घर में कोई नहीं था। जवान की मां सामाजिक बैठक में दूसरे गांव गई थी। इसी बीच जवान सुरेश सोनवानी ने आत्महत्या की घटना को अंजाम दिया। 

दरवाजा तोडक़र अंदर घुसे ग्रामीण
सीआरपीएफ जवान की मां ने पुलिस को बताया कि वह सामाजिक बैठक से दूसरे दिन 19 सितंबर को घर लौटी। इस दौरान कमरा अंदर से बंद था। दरवाजा खटखटाने पर कमरे से कोई आवाज नहीं आई, तो आसपास के लोगों को बुलवाया। दरवाजा तोड़े गए। अंदर घुसकर देखे तो सुरेश कुमार फांसी के फंदे पर लटकते मिले। परिजन और ग्रामीणों ने घटना की सूचना अर्जुनी पुलिस को दी। टीम मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल के मच्र्यूरी भेजा। कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने मोबाइल जब्त किया है। 

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में थी पोस्टिंग 
अर्जुनी थाना के एएसआई उत्तम निषाद ने बताया कि सीआरपीएफ जवान सुरेश सोनवानी की पोस्टिंग जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में थी। पिछले 3 साल से उसकी पत्नी विवाद के बाद मायके में रह रही थी। उसका एक 7 साल का बच्चा भी है। छुट्टी में आने के बाद पत्नी को मनाकर फिर घर लाया था, लेकिन 20 दिन पहले फिर दोनों में विवाद हुआ। पत्नी अपने बच्चे को लेकर फिर मायके चली गई। इसके बाद जवान गुमसुम रहने लगा था। फिलहाल आत्महत्या का मुख्य वजह पुलिस ने प्रारंभिक जांच में पारिवारिक कारण बताया है। 


अन्य पोस्ट