धमतरी

बेकाबू पिकअप पेड़ से जा टकराई
19-Sep-2024 3:22 PM
बेकाबू पिकअप पेड़ से जा टकराई

फंसे ड्राइवर को आधे घंटे में निकाला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 धमतरी, 19 सितंबर। धमतरी में घंटेभर के अंदर 2 जगह सडक़ दुर्घटना में 8 लोग घायल हुए है। अंबेडकर चौक और भोयना के पास दोनों हादसा हुआ। भोयना के पास  पिकअप अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई। इसमें ड्राइवर स्टीयरिंग में फंस गया था। स्थानीय लोगों की मदद से जैसे-तैसे बाहर निकालकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

अर्जुनी पुलिस के मुताबिक 18 सितंबर को भोयना के पास दोपहर करीब 1 बजे हादसा हुआ। पिकअप सीजी 04 पीजे 8116 भोयना के पास सडक़ किनारे पेड़ से टकरा गई। पिकअप ड्राइवर के साथ एक युवक बैठा था, जिसे गंभीर चोटें आई हैं। एक अन्य व्यक्ति पिकअप के पीछे ट्राली में था। उसे भी चोटें आई हैं।

हादसे में पिकअप ड्राइवर मुरली साहू डुंडा रायपुर रविकुमार सिलतरा की हालत गंभीर है। वहीं तरुण यादव सिंगारभाठा अभनपुर निवासी है। तीनों नरहरपुर से टाइल्स छोडक़र धमतरी लौट रहे थे। भोयना के पास पिकअप पेड़ से टकरा गई। तीनों घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया है।

अनियंत्रित ई-रिक्शा नाले में

दोपहर करीब 2 बजे ई-रिक्शा में बैठकर 3 महिला समेत एक बच्चा घर लौट रहे थे। अंबेडकर चौक के पास ई-रिक्शा चालक ने गति बढ़ा दी, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर नाले में गिरा। दुर्घटना में ई-रिक्शा चालक समेत 3 महिला व एक बच्चे को चोटें आई हैं। राहगीरों की मदद से सभी को बाहर निकाला गया। इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया।


अन्य पोस्ट