धमतरी

कुरुद, 19 सितंबर। ग्राम पंचायत नवागांव उमरदा के आंगनबाड़ी केन्द्र में वजन त्योहार मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि जागृति टिकेश साहू मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा कुरूद, रेणुका साहू सुपरवाइजर महिला बाल विकास, देवांतिन कंवर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, रेखा साहू, शैल साहू सहायक, ईश्वरी साहू मितानिन, टिकेश्वरी कवर एएनएम, खिलेश्वरी चंद्राकर,नीलम, योगेश्वरी कंवर, अनिता, बिमला, लोचन यादव, जनक कंवर सहित आंगनबाड़ी हितग्राही की उपस्थिति में बच्चों का वजन कर शारीरिक विकास की जांच की गई।
इस मौके पर मुख्य अतिथि श्रीमती साहू ने महिला एवं बाल विकास विभाग से कहा कि आज के बच्चे कल बड़े होकर देश के नागरिक बनेगे, इसलिए आज हमें इनके देखभाल, परवरिश और शिक्षा में ध्यान देना होगा।
उन्होंने कुपोषण को दूर करने के लिए सभी जतन करने की बात कही। इस अवसर पर पालक ग्रामवासी एवं बच्चे उपस्थित थे।