धमतरी

नपं अध्यक्ष ने स्वच्छता के लिए नागरिकों को दिलाई शपथ
19-Sep-2024 2:23 PM
नपं अध्यक्ष ने स्वच्छता के लिए नागरिकों को दिलाई शपथ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 19 सितंबर।
स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 के तहत नगर पंचायत कुरुद में रैली एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नागरिक एवं विधार्थियों को स्वच्छता का संदेश दिया गया। यह अभियान वार्ड स्तर पर भी चलाया जाएगा। 
बुधवार को शासकीय कन्या विधालय में स्वछता ही सेवा अभियान के तहत अनुभवी कलाकारों द्वारा संदेश परक नाटक मंचन कर स्वस्थ्य जीवन में स्वच्छता का माहत्व समझाया गया। अगली कड़ी में स्कूली छात्राओं ने साफ सफाई पर आधारित अपने द्वारा तैयार रंगारंग सांस्कृतिक प्रोग्राम पेश कर स्वच्छता के लिए लोगों को जागरूक किया। 

नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चंद्राकर ने उन्हें नगद राशि भेंट कर सम्मानित करते हुए समझाया कि स्वच्छता केवल व्यक्तिगत स्वास्थ्य का ही मुद्दा नहीं है, बल्कि यह सामुदायिक और पर्यावरणीय स्वास्थ्य से भी जुड़ा है, साफ-सुथरे वातावरण में रहने से न केवल बीमारियाँ कम होती हैं,बल्कि मानसिक स्वास्थ्य में भी सुधार होता है। विद्यार्थियों को यह समझाना आवश्यक है कि उनकी छोटी-छोटी आदतें जैसे कि कूड़ा न फैलाना,हाथ धोना,और विद्यालय परिसर को साफ रखना,समग्र स्वच्छता में योगदान कर सकता हैं।

इस मौके पर उन्होंने स्वछता दीदियो एवं कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। बाद में स्कूल से नगर पंचायत तक रैली निकाली गई। सीएमओ महेन्द्रराज गुप्ता ने बताया कि स्वच्छता में जनभागीदारी सुनिश्चित करने नगर के सभी वार्डों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा। ताकि नगर को स्वच्छ एवं सुंदर रखा जा सके। इस अवसर पर उप अभियंता भोजराज सिन्हा, गेंदलाल, भूपेंद्र साहू, नवीन चंद्राकर, विजय, उमेश आदि उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट