धमतरी

दो बाइक भिड़ीं, 2 गंभीर
18-Sep-2024 8:53 PM
दो बाइक भिड़ीं, 2 गंभीर

धमतरी, 18 सितंबर। सिहावा-घटुला मार्ग पर सडक़ हादसे में 2 युवकों को गंभीर चोट आई है। बाइक सवार दोनों युवकों ने सामने जा रहे एक्टिवा सवार को टक्कर मार दी। नगरी में प्राथमिक इलाज के बाद घायलों को धमतरी रेफर किया है। यह हादसा मंगलवार को दोपहर करीब साढ़े 3 बजे की है।

पुलिस के मुताबिक सिहावा से घटुला मार्ग में बाइक सवार 2 युवक तेज गति से वाहन चला रहे थे। सामने जा रहे एक्टिवा सवार गैंदलाल यादव सिहावा को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार उपेंद्र नेताम तथा देवराज निवासी लखनपुरी को गंभीर चोट आई। राहगीरों की मदद से दोनों को सिविल अस्पताल नगरी लाए जहां प्राथमिक उपचार के बाद धमतरी जिला अस्पताल रेफर किया।

 जबकि एक्टिवा सवार को मामूली चोटें आई हैं। सिहावा पुलिस मामले की जांच कर रही है।


अन्य पोस्ट