धमतरी

तीज महोत्सव, पुरस्कार वितरण भी
18-Sep-2024 4:30 PM
तीज महोत्सव, पुरस्कार वितरण भी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 18 सितंबर।
जिला महिला प्रकोष्ठ देवांगन समाज धमतरी द्वारा 15 सितंबर को तीज मिलन समारोह दानीटोला स्थित देवांगन धर्मशाला में मनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 11 बजे हुआ, जो देर-शाम तक चला। इस दौरान अतिथियों ने मां परमेश्वरी की पूजा-अर्चना की। अतिथि उद्बोधन हुआ। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ, जिसमें शैलेंद्र देवांगन, हेमा देवांगन व ग्रुप, रिसिका देवांगन व ग्रुप, अछोटा की पूजा देवांगन व ग्रुप समेत अन्य महिलाओं ने छत्तीसगढ़ी, फिल्मी गीतों पर नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी।

प्रश्नोत्तरी, छत्तीसगढ़ी व्यंजन बनाओ, तीज क्वीन, खेल प्रतियोगिता हुई। सभी प्रतिभागियों को अतिथियों ने पुरस्कार दिया। कार्यक्रम का संचालन देवांगन म्युजिकल ग्रुप, के शंकर देवांगन, सचिन देवांगन और प्रकाश देवांगन ने किया। साथ ही इस ग्रुप के सदस्यों ने कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति भी दी। महिला प्रकोष्ठ देवांगन समाज की जिलाध्यक्ष वेदिका देवांगन ने कहा कि तीज महोत्सव में अपार अपनत्व मिलता है। तीजा का पर्व अपने जन्मदाता माता-पिता के मिलन का पर्व है, जहां हमें माता-पिता के साथ भाई-बहन रिश्तेदार, मित्रों से मुलाकात होती है। बेटी सदैव 2 कुलों को तारती है। पहला मायके और दूसरा ससुराल।

दोनों ही कुलों को सदैव रिश्ते की डोरी में बांधकर अपनत्व की भाव से संजोए रखती है। बेटी अपने धर्म का पालन कर सदैव स्नेह का भंडार दोनों परिवार के लिए रखती है। इस अवसर पर महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष वेदिका देवांगन, उपाध्यक्ष मंथरा देवांगन, सचिव देवकी देवांगन, कोषाध्यक्ष इंदिरा देवांगन, चेतना देवांगन, रेखा देवांगन, मोहिनी देवांगन, लीला देवांगन, विद्या, प्रतिमा, अमरिता, पुष्पा, टिकेश्वरी, भावना, मंजू समेत अन्य महिलाएं उपस्थित थीं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला प्रकोष्ठ देवांगन समाज जिलाध्यक्ष वेदिका देवांगन ने की। विशिष्ट अतिथि महापौर विजय देवांगन, जिपं सदस्य कांति सोनवानी, जिपं सभापति तारिणी चंद्राकर, भाजपा जिला उपाध्यक्ष ज्योति चंद्राकर, प्रदेश कल्याण संघ कार्यकारिणी सदस्य बालोद मोहिनी देवांगन, बेमेतरा की महिला जिलाध्यक्ष श्वेता देवांगन, भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष चंद्रकला पटेल, धमतरी जिलाध्यक्ष विनय देवांगन, रायपुर जिलाध्यक्ष ईश्वर देवांगन थे। अतिथियों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिए प्रतिभागियों को पुरस्कार दिया। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष जगदीश चंद्र देवांगन, संरक्षक भागवत देवांगन, सचिव टीकम देवांगन, युवा जिलाध्यक्ष दीपेश देवांगन समेत समाजजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे। 


अन्य पोस्ट