धमतरी

धमतरी, 17 सितंबर। जिले में बुनाई प्रशिक्षण के नाम पर 1.80 लाख की धोखाधड़ी हुई। प्रशिक्षण के बाद 12 महिलाओं को झांसे में रखकर बैंक से लोन निकाल लिया। जब बैंक से रिकवरी का नोटिस पहुंचा, तब महिलाओं को इसकी जानकारी हुई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा है।
कोतवाली के जांच अधिकारी एसआई लक्ष्मीकांत शुक्ला ने बताया कि प्रार्थी चंद्रकला निषाद ने धोखाधड़ी की लिखित शिकायत की। मां अंगारमोती बुनकर सहकारी समिति के संचालक दिलीप देवांगन ने 27 जनवरी 2017 से 31 मार्च 2022 के बीच 12 महिलाओं को अपनी समिति में जोडक़र बुनाई का प्रशिक्षण दिलाने व मशीन निशुल्क शासन से दिलाने का झांसा दिया। पंजाब नेशनल बैंक शाखा धमतरी में खाता भी खुलवाया। मशीन भी अपने पास रख ली। लोन के बारे में महिलाओं को पता नहीं था। बैंक से 15-15 हजार रुपए ऋण अदा करने का नोटिस मिला तो इसकी जानकारी हुई। इसके बाद प्रशिक्षक दिलीप देवांगन से संपर्क किया। उसने लोन की राशि स्वयं जमा करने का झूठा आश्वासन दिया और 1.80 लाख की धोखाधड़ी की।
महिला की शिकायत पर दिलीप देवांगन के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध दर्ज किया। दिलीप देवांगन को गिरफ्तार किया। रिमांड पर भेजा है।