धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 17 सितंबर। नगर में इस बार भी परंपरानुसार गणेश विसर्जन में गणेशोत्सव समिति द्वारा गौरी गौरा विवाह, बस्तरिया नृत्य जैसी नयनाभिराम झांकियां निकाली गई। विधायक अजय चन्द्राकर के समर्थकों ने बीच बाजार एवं नपं अध्यक्ष तपन चंद्राकर ने हुतात्मा चौक में मंच सजाकर झांकियों का स्वागत किया। डीजे पर रोक लगने से इस बार युवा वर्ग कि जोश ठंडा पड़ गया, जिससे माहौल में उत्साह की जगह फींकापन नजर आया।
ज्ञात हो कि कुरुद में दशकों से गणेश विसर्जन झांकी एवं दशहरा महोत्सव को लेकर एक अलग तरह का उत्साह रहा है। जनसहयोग से आयोजक इन दो मौके पर अपना बेस्ट देने का प्रयास करते हैं। लेकिन इस बार न्यायालय के दखल से विसर्जन झांकी में डीजे एवं तेज साउंड सिस्टम में रोक लगा दी गई। प्रशासन ने भी तत्परता दिखाते हुए प्राण घातक शोर से जनता को निजात दिलाने न्यायालयीन आदेश को शख्ती से पालन कराया, जिसके चलते इस बार गणेश विसर्जन झांकी में दिल की धडक़न बढ़ा देने वाला कानफोडू संगीत नहीं बजा। जिसका बहुसंख्यक वर्ग ने स्वागत किया। लेकिन साउंड सिस्टम एवं हुड़दंगी डांस प्रेमी लोग कोर्ट के इस फैसले से असंतुष्ट दिखे। कुछ गणेशोत्सव समितियों का मनना है कि प्रशासन हमें पहले ही बता देता तो हम उसी हिसाब से तैयारी करते, जनसहयोग से जुटाई गई बड़ी राशि डीजे के एडवांस में डूब गई। सडक़ पर विरोध प्रदर्शन, पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों से कई दौर की बैठक और नेताओं से निराश होकर कुछ समितियों ने झांकी निकालने में रूचि नहीं ली। कुछ ने पारम्परिक बाजे गाजे के साथ जैसे तैसे झांकी निकाली। अन्य साल के मुकाबले इस बार झांकियां देखने वाले लोगों की भीड़ भी कम रही।
पुराना बाजार में अजय फ्रेण्ड्स क्लब के मंच से नेता प्रतिपक्ष भानु चन्द्राकर, भाजयुमो नेता अनुराग चन्द्राकर, भूपेंद्र सिन्हा, केशव, कमलेश चन्द्राकर,वंश खत्री, पारस निर्मलकर आदि ने शिल्ड भेंट कर गणेश समितियों को सम्मानित किया। हुतात्मा चौक में स्वागत मंच बना नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चंद्राकर ने सहयोगी उत्तम साहू, रमेशर साहू, रामप्यारे, टिकेश साहू आदि के साथ झांकियों का अभिनंदन कर फूल बरसाया। शांति व्यवस्था कायम रखने पुलिस ने तगड़ी तैयारी की थी, जिसके चलते कहीं कोई अप्रिय घटना नहीं घटी।