धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 17 सितंबर। एक्सिस बैंक से 85 लाख की धोखाधड़ी मामले के मुख्य आरोपी शैलेन्द्र ज्ञानचंदानी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोपहर बाद न्यायालय में पेश कर रिमांड पर भेजा गया।
कोतवाली टीआई राजेश मरई ने बताया कि बैंक मैनेजर योगेश देशमुख की रिपोर्ट पर पुलिस ने धोखाधड़ी की जांच की। बालाजी सेल्स की प्रोपाइटर उषा ज्ञानचंदानी निवासी आमापारा धमतरी द्वारा ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स शाखा धमतरी में अपने लोन खाते का फर्जी बैंक स्टेटमेंट प्रस्तुत किया। एक्सिस बैंक शाखा धमतरी से 85 लाख का लोन लेकर धोखाधड़ी की।
जांच के दौरान आरोपी द्वारा प्रस्तुत ओरिएंटल बैंक धमतरी के फर्जी स्टेटमेंट के संबंध में बैंक से स्टेटमेंट लिया गया, जिसमें उषा द्वारा प्रस्तुत स्टेटमेंट व बैंक से प्राप्त स्टेटमेंट अलग-अलग पाए गए। वह फरार थी। उसकी अग्रिम जमानत एडीजे न्यायालय धमतरी, उच्च न्यायालय बिलासपुर से निरस्त की गई था। मामले में आरोपी उषा ज्ञानचंदानी से पूछताछ पर शैलेन्द्र ज्ञानचंदानी को बालाजी सेल्स की प्रोपाइटर का संचालन करना बताया है, जिस संबंध में पूछताछ के लिए आरोपी को थाने में आने का नोटिस जारी किया, लेकिन वह थाने नहीं आया। फरार था। जांच में पुलिस को सहयोग भी नहीं किया।
15 सितंबर को शैलेंद्र ज्ञानचंदानी को थाने बुलाकर पूछताछ की तो उसने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। बालाजी सेल्स के मूल दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए और न ही बैंक से संबंधित कोई जानकारी दी। पुलिस ने शैलेन्द्र ज्ञानचंदानी निवासी महालक्ष्मी इनक्लेव के खिलाफ धारा 420,120-बी के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।