धमतरी

3 जिले के 14 जगह चोरी व धोखाधड़ी, एक बंदी
16-Sep-2024 2:48 PM
3 जिले के 14 जगह चोरी व धोखाधड़ी, एक बंदी

9.21 लाख के सोना-चांदी समेत बाइक जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी,  16 सितंबर। तीन जिले की 14 जगह चोरी, धोखाधड़ी करने वाले एक शातिर युवक का पुलिस ने भांडाफोड़ किया। आरोपी रायपुर निवासी 37 वर्षीय पंचराम उर्फ पंचु निषाद है, जो कम कीमत में छड़, सीमेंट बेचने का झांसा देकर घटनाओं को अंजाम देता रहा।

पहचान छुपाने चेहरे में स्कॉर्फ, सिर में बालो का विग लगाया करता था। पकड़ाने से बचने बिना नंबर प्लेट की बाइक चलाता था। आरोपी के पास से सोने-चांदी के जेवर, नगद, बाइक मिलाकर 9 लाख 21 हजार का सामान जब्त किया है। आरोपी पंचराम को गिरफ्तार करने में सफलता सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मिली है। इस कार्रवाई में चौकी बिरेझर पुलिस समेत साइबर टीम शामिल हैं।  पुलिस के मुताबिक 31 अगस्त को चौकी बिरेझर के हथबंद गांव में चोरी हुई। अज्ञात व्यक्ति आलमारी के लॉकर खाकर गहने चोरी किए, जिसकी रिपोर्ट दर्ज हुई। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज का बारीकी से अध्ययन किया। पता चला कि एक व्यक्ति बिना नंबर प्लेट की बाइक से चेहरे में स्कार्फ लगाकर भागा। पुलिस माना रायपुर पहुंचकर जांच की। मुखबिरों की सूचना पर संदेही आरोपी पंचराम निषाद उर्फ पंचु को पकड़ा। पूछताछ हुई, तो धमतरी, बालोद, दुर्ग में छड़ -सीमेंट के बहाने घर अंदर घुसकर चोरी करना एवं धोखाधड़ी करना स्वीकारा।

कब-कब घटना को दिया अंजाम

साल 2023 में 9 फरवरी को जोरातराई भखारा निवासी प्रमोद के घर से गहने समेत 20 हजार की चोरी की। साथ ही 16 फरवरी को चरमुडिय़ा कुरूद, 11 जून को बोडऱा धमतरी में चोरी की। 17 अगस्त को कलंगपुर बालोद में राड देने के बहाने एक घर से नगदी 30 रुपए की धोखाधड़ी की। 21 अगस्त को सकरौद बालोद में 24500 रुपए की चोरी की। 27 दिसंबर को भंसुली दुर्ग में जेवरात, नगदी मिलाकर 10 हजार की चोरी की। साल 2024 में 9 फरवरी को मड़ेली चौकी बिरेझर के एक घर से आलमारी से गहने समेत 50 हजार की चोरी की। 5 अगस्त को मोहंदी मगरलोड में एक घर का ताला तोडक़र 35 हजार चोरी किए। 16 अगस्त को कुर्रा भखारा में एक घर के आलमारी से सोने-चांदी समेत 21 हजार की चोरी की। 17 जनवरी को कामकान जामगांव-आर में 44 हजार की धोखाधड़ी की। 26 मई को सेलुद मानिकचौरी उतई में 28000 की धोखाधड़ी की। 21 अगस्त को अरमरीखुर्द जामगांव-आर में गहने, नगदी मिलाकर 15 हजार की चोरी की।

गांव में चोरी व धोखाधड़ी की

धमतरी जिले के जोरातराई, चरमुडिय़ा, बोडऱा, मड़ेली, कुर्रा, मोहंदी, हथबंद। बालोद के कलंगपुर व सकरौद और दुर्ग के उतई, रानीतराई, भनसुली, कामकान, सेलूद, अरमरीखुर्द, अण्डा गांव शामिल हैं। आरोपी द्वारा कम कीमत में छड़, सीमेंट बेचने का झांसा देकर चोरी एवं धोखाधड़ी किया करता था। साथ ही पहचान छुपाने चेहरे में स्कार्फ, तो सिर में लगाता था बालो का विग, बिना नंबर प्लेट के बाइक से घटना को अंजाम दिया।


अन्य पोस्ट