धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 16 सितंबर। पैगम्बर मोहम्मद साहब के जन्मदिन की खुशी मनाते हुए हुए मुस्लिम समाज कुरूद द्वारा डीजे रहित भव्य जुलूस निकाला गया। जामा मस्जिद पहुँचकर सियासी दलों के नेता एवं गणमान्य नागरिकों ने मुसलमान भाईयों को जश्ने ईद मिलादुन्नबी की बधाई दी।
सोमवार सुबह दस बजे ईदगाह मैदान कुरूद से ईदमिलादुन्नबी का जुलुस हर्षोल्लास के साथ निकाला गया। जिसमें समाज के युवाओं ने सारे जहाँ से अच्छा हिन्दूस्तां हमारा, आका की आमद मरहबा जैसे नात की सदाएं बुलंद की। रंग-बिरंगे पोशाक में सजे छोटे बच्चों ने हाथ में परचम ए इस्लाम लेकर जूलूस में भाग लिया।
यंग ग्रुप्स द्वारा इस बार भी मस्जिद में बेहतरीन सजावट की गई। इमाम शेख अमानुल्ला, सदर अय्यूब खान, हाजी सुलेमान,सै.हसन अली, गफ्फार हलारी, हकीम खान, शेख बब्बू, यूनूस भाई, शेख सहाबुद्दीन आदि के हाथों हुई परचम कुशाई के बाद सलातोसलाम का नजराना पेश किया गया।
इस मौके पर पूर्व मंडी अध्यक्ष नीलम चन्द्राकर, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रविकांत चन्द्राकर, भाजपा नेता शिवप्रताप ठाकुर,खिलेन्द्र चन्द्राकर आदि ने मस्जिद पहुंचकर मुस्लिम समाज को ईद मिलादुन्नबी की बधाई दी।
इस मौके पर लतीफ उस्मानी, जमाल रिजवी, शफी ख़ान, मो.युसुफ, अहमद खान, कासम अली,मो.जमींल, अजीज भाई, सलिम गोरी, नजीर शेख, अख्तर खान, सहाबुद्दीन रिजवी, ताजुद्दीन, मेहबूब खान, इमरान बेग, इकबाल भाई, इसहाक खान, अमीन हलारी, इस्लाम रजा,रहिम कुरैशी, फरजान खान, शेख सरफराज,सलामत भाई, अरमान कुरैशी, फारूख, रिजवान हलारी, अरसद, मुस्तकिम, सलामत खान, फैज खान, अरमान कुरैशी, शमसू, मिनहाज, शफीक, मुजीब खान, गयासुद्दीन, इमरान गोरी, आबिद, मुस्तिकीम, रहमान, जावेद,अफताब, सोहेल, राजा,फिरोज खान, हमीद बेग, ताहिर, अरमान रजा, तैय्यब, तनवीर, रमजान, वाहिद, सरफराज, साहिल, जफर, यासीन, इनायत, वकार, यासीन, अफ़्तब्बुदिन शेख जाहिद, अयान, हनीफ खान आदि उपस्थित थे। यातायात एवं शांति व्यवस्था बनाए रखनें में पुलिस प्रशासन का सहयोग रहा।