धमतरी

वन्देमातरम परिवार ने दी लावारिस लाश को सद्गति
15-Sep-2024 5:04 PM
वन्देमातरम परिवार ने दी लावारिस लाश को सद्गति

कुरुद, 15 सितंबर। कुरुद थानांतर्गत ग्राम कोकडी (चर्रा) के तालाब में मिले आज्ञात पुरूष शव को, मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार वन्देमातरम परिवार एवं बोल बम सेवा समिति द्वारा किया ग कुरूद के मुक्तिधाम में 14 सितंबर को वन्देमातरम परिवार एवं बोल बम सेवा समिति द्वारा अज्ञात पुरूष के शव को कफऩ दफन कर वन्देमातरम परिवार एवं बोल बम सेवा समिति द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई। अध्यक्ष भानु चन्द्राकर ने बताया कि समिति अब तक 73 लावारिस लाश को सद्गति प्रदान कर चुकी है। इस मौके पर समिति के नंद आमदे, कृष्णा ढीमर, सीताराम, रवि यादव, विक्रम, अमित कुमार सहित पुलिस विभाग के सुरेश नंद, महेश साहु आदि उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट