धमतरी

कुरूद, 15 सितंबर। माहेश्वरी समाज कुरूद द्वारा बाबा रामदेव की आकर्षक झांकी के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इसके पूर्व रात्रि में जीतू पारख एंड टीम द्वारा बाबा रामदेव की भजनों की शानदार प्रस्तुति दी गई। जिसमें श्रद्धालुओं ने बाबा राम सा पीर कि जयकारा लगाते हुए जमकर नाचे । कुरूद में 14 सितंबर को बाबा रामदेव सा पीर जन्मोत्सव पर्व मनाया गया। जिसके तहत अलसुबह जलेश्वर महादेव स्तिथ बाबा रामदेव की मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ सामूहिक आरती की गई। ततपश्चात मंदिर प्रांगण से बाबा रामदेव की भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जो थाना चौक, हुतात्मा चौक, सरोजनी चौक, नगर पंचायत होते हुए महेश चौक से माहेश्वरी भवन पहुंची। जहाँ माहेश्वरी समाज द्वारा बाबा रामदेव को भोग लगाकर श्रद्धालुओं को खीर पुरी का प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर रमेश केला ,नवलकिशोर केला ,ओमप्रकाश केला ,गोविंद सद्दानी, सुरेश केला, विजय केला, हरीश केला ,संजय, अतुल,प्रतीक,प्रवीण केला, आशीष , कौशल, नरेश, रोशन, हितेंद्र केला, दिनेश, सुशील, पंकज, चंदन केला,राजकुमार सद्दानी ,श्याम चांडक, संजय टावरी प्रीति केला, नीतू, पूनम, गीता,मनीषा केला, मधु सद्दानी, हेमा, प्रीति केला, सरस्वती, तारा,सीमा राठी, सुनीता केला, स्नेहा सदानी आदि मौजूद थे।