धमतरी

4 दिनों में 260 वाहनों को भेजा कोर्ट
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 14 सितंबर। त्यौहारी सीजन में शहर की ट्रैफिक व्यवस्था बुरी तरह चरमरा गई है। घड़ी चौक से कचहरी चौक तक की ट्रैफिक तो भगवान भरोसे है। यहां ई-रिक्शा, ऑटो के कारण भी बार-बार सदर में जाम लग रहा है। पुलिस भी ड्यूटी से गायब रहते हैं। पुलिस अधिकारी, जवान अभी चालानी कार्रवाई में मशगूल है। बीते 4 दिनों में 260 वाहन चालकों पर कार्रवाई कर मामला न्यायालय में भेजा है।
जिले के सभी थाना-चौकी में विशेष अभियान चलाकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई की जा रही है। विशेष अभियान के तहत बिना लाइसेंस, 3 सवारी बिना हेलमेट, मौके पर कागजात पेश नहीं करने, बिना नंबर के वाहन चालने 260 वाहनों पर कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेजा गया है। कोतवाली, कुरुद, रुद्री, भखारा, मगरलोड, नगरी पुलिस द्वारा भी लगातार ट्रैफिक नियम तोडऩे वालों पर चालानी कार्रवाई की जा रही है।