धमतरी

पशुआहार विशेषज्ञ गणेश कन्नौजे कल धमतरी में
14-Sep-2024 3:44 PM
पशुआहार विशेषज्ञ गणेश कन्नौजे  कल धमतरी में

 धमतरी, 14 सितंबर। छत्तीसगढ़ के पशु आहार विशेषज्ञ गणेश कन्नौजे राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड विशेष 15 सितंबर को धमतरी आएंगे। वे गौरव पथ रोड स्थित जैन शांति पशु आहार धमतरी में सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक मौजूद रहेंगे। शांति डेयरी के संचालक रानू डागा ने कहा कि सभी पशु पालक पशु आहार एवं पशु पालन संबधी दिक्कतों, परेशानियों के समाधान के लिए प्रतिष्ठान में पहुंचकर समस्याओं का समाधान कर सकेंगे। उन्होंने कार्यक्रम में शामिल होने अनुरोध भी किया है।


अन्य पोस्ट