धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 13 सितंबर। शहर में घड़ी चौक से विंध्यवासिनी मंदिर तक गणेश विसर्जन झांकी 18 सितंबर को निकलेगी। इस आयोजन में शांति व्यवस्था बनाने जनसंवाद कक्ष में आयोजक, पंडाल समितियां और प्रशासन के बीच बैठक हुई। इसमें आगामी पं. प्रदीप मिश्रा के कार्यक्रम को देखते हुए 18 सितंबर की रात एक बजे तक झांकी निकालने की अनुमति दी। हालांकि आयोजक सुबह 4 बजे तक इसकी अनुमति मांग रहे थे। झांकी घड़ी चौक से शुरू होकर मठ मंदिर चौक, सदर बाजार, रामबाग से विंध्यवासिनी मंदिर के पास समाप्त होगी। प्रशासन द्वारा 17 से 19 सितंबर तक प्रतिमा विसर्जन के लिए जरूरी संसाधन की व्यवस्था करेगी।
20 से 24 सितंबर तक पं. प्रदीप मिश्रा का शिव महापुराण कथा कांटा सौहार्दपूर्ण में आयोजित होगा। 19 सितंबर को कलश यात्रा निकलेगी, जिसमें बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहेगा। इस वजह से झांकी को 17 सितंबर को निकालने का अनुरोध किया गया। इसके लिए बुधवार को जनसंवाद कक्ष में बैठक रखी गई थी। एसडीएम, निगम आयुक्त, तहसीलदार, डीएसपी के बीच करीब डेढ़ घंटे तक चली बैठक में बार-बार आयोजक समिति द्वारा अलसुबह 4 बजे तक अनुमति दी जाए। अंतिम में दोनों पक्षों के बीच सहमति बनी कि 18 सितंबर की मध्य रात्रि 1 बजे तक झांकी निकाली जाएगी।
कार्रवाई की चेतावनी
कलेक्टर नम्रता गांधी की अध्यक्षता में जिपं सभाकक्ष में शांति समिति की बैठक भी हुई, जिसमें नगर के विभिन्न समाज प्रमुख व व्यापारी वर्ग के पदाधिकारी शामिल हुए। उन्होंने सौहार्दपूर्ण वातावरण में गणेश विसर्जन व ईद-ए-मिलाद का आयोजन करने की अपील की। सर्व सम्मति से शांति समिति के सभी सदस्यों द्वारा निर्णय लिया कि गणेश विसर्जन के लिए ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग शासन द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप किया जाएगा। गाइडलाइन के अनुसार रात 10 बजे तक ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग किया जाएगा।
एसडीएम धमतरी डॉ. विभोर अग्रवाल ने बताया कि रूद्री स्थित महानदी में गणेश विसर्जन होगा। इसके लिए 17 सितंबर की दोपहर से 19 सितंबर की सुबह 8 बजे तक सुरक्षा एवं अन्य आवश्यक व्यवस्था होगी। बैठक में अपर कलेक्टर जीआर मरकाम, एएसपी सुशील नायक, एसडीएम डॉ. विभोर अग्रवाल, विनय पोयाम, मणिशंकर चंद्रा, कोतवाली राजेश मरई प्रमुख रुप से उपस्थित थे।