धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 13 सितंबर। एम्बुलेंस की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई। गंभीर अवस्था में उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
अस्पताल पुलिस चौकी अनुसार भानुप्रतापपुर के सालिया पारा निवासी पुरुषोत्तम दर्रो ने पुलिस को बताया कि उनके पिता जगन्नाथ दर्रो का 8 महीने पहले 1 फरवरी को एंबुलेंस से एक्सीडेंट हो गया था। भानुप्रतापपुर में प्राथमिक उपचार के बाद धमतरी के निजी अस्पताल में लाए। यहां से उन्हें रायपुर रेफर कर दिया गया। एक महीने के बाद रायपुर के ही अन्य अस्पताल में इलाज कराने के बाद घर वापस ले आए।
स्थिति खराब होने पर 6 सितंबर को दोबारा धमतरी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां से 11 सितंबर को रुद्री रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां इलाज के दौरान 12 सितंबर की सुबह मौत हो गई।
2 दिन से लापता युवक की लाश नाले में मिली
भखारा टीआई लेखराम ठाकुर ने बताया कि भखारा-भठेली निवासी संजू यादव (55) शराब दुकान में काम करता था। उसकी लाश शराब दुकान के पास ही खेत के नाली में मिली। 10 सितंबर से व्यक्ति लापता था। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी। बारिश के पानी में खेतों से पानी उतरने के बाद वहां से पैदल गुजर रही एक महिला की नजर पड़ी, जिसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी हुई। पंचनामा कर शव का पोस्टमार्टम कराया।
सुसाइड नोट लिखकर लगा ली फांसी
एक अन्य घटना में भखारा तहसील के ग्राम पंचायत रामपुर के ऑपरेटर ने पंचायत भवन में ही सीलिंग फैन में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। गुरुवार को सुबह वह ग्राम पंचायत पहुंचकर दफ्तर खोला। इसके बाद उसने टेबल के ऊपर ही लगे पंखे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने बताया कि मौके से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें लिखा है कि मम्मी-पापा मुझे माफ करना। मेरे बीवी-बच्चे का ख्याल रखना। पुलिस ने इस पत्र को जब्त कर जांच में लिया है। आत्महत्या का कारण अज्ञात है।
वहीं दूसरी घटना भठेली निवासी 19 वर्षीय युवक खिलेंद्र साहू ने 11 सितंबर को रात में अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया, कारण अज्ञात है।