धमतरी

हर घर तिरंगा के लिए जन जागरूकता रैली
13-Aug-2022 5:15 PM
हर घर तिरंगा के लिए जन जागरूकता रैली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 13 अगस्त।
ब्लॉक मुख्यालय से लगे ग्राम पंचायत छिपली में हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा लगाने के लिए ग्राम के सभी प्रमुख गलियों में तिरंगा यात्रा निकालकर सभी ग्रामवासियों को अपने अपने घर के मुख्य दरवाजे पर छत पर झण्डा लगाने के लिए प्रेरित किया गया।

इस अवसर पर जनपद सभापति मन्नूलाल यादव, सरपंच संत नेताम, वरिष्ठ नागरिक हृदय साहू, उपसरपंच राधाबाई ध्रुव, पंच गण गुरुप्रसाद साहू, यतींद्र ध्रुव, गुपेश नवरंग, हेमंत ध्रुव, खेदुराम सोम, तोषण कश्यप, भारती सेन, सोनिया सेवई, चंद्रिका कुर्रे, रूखमणी कोसरे, लक्ष्मी बोरघरिया,शाला परिवार से श्रीमति मुक्तेश्वरी सोम, इंदिरा बनपेला, उमेश सोम, टिकेश साहू, देवकांत गजपाल, पुनम गायकवाड़, हेमपुष्पा साहू, जागेश्वरी नेताम, केशरी कश्यप, साधना कश्यप, उर्वशी काशी, ग्राम कोटवार यशवंत नागरची सहित स्कूली छात्र छात्रा उपस्थित रहे।
 


अन्य पोस्ट